भारत ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने इस चैंपियन में कुल 22 मेडल जीते, जो इस चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह ने इस चैंपियनशिप में भारत के लिए आखिरी मेडल जीता. उन्होंने मैंस जैवलिन एफ41 कैटेगरी में 45.46 मीटर की दूरी तय कर सिल्वर अपने नाम किया. 22 मेडल के साथ भारत 10वें स्थान पर रहा.
ADVERTISEMENT
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट से क्यों नहीं लिया था आराम?
सिमरन का डबल धमाका
प्रतियोगिता के आखिरी दिन भारत ने तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता.महिलाओं की 100 मीटर टी35 एथलीट प्रीति पाल ने सिल्वर अपने नाम किया. शुरुआत में पिस्टल की खराबी के कारण उन्हें दो बार गर्म और उमस भरी परिस्थितियों में दौड़ना पड़ा.सिमरन शर्मा पिछले दो दिनों में अपनी छठी स्प्रिंट रेस दौड़ने के बावजूद महिलाओं की 200 मीटर टी12 स्पर्धा में पूरी तरह जोश में नजर आईं. महिलाओं की टी20 100 मीटर में गोल्ड जीतने के बाद उन्होंने रविवार को सिल्वर हासिल किया.
गोल्ड से चूके नवदीप
पुरुषों की 200 मीटर टी44 स्पर्धा के एथलीट संदीप ने 23.60 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ ब्रॉन्ज जीतकर भारत के पदकों की संख्या में इजाफा किया. भाला फेंक खिलाड़ी नवदीप 45.46 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ सिल्वर जीत सके. ईरान के सादेघ बीट सयाह ने 48.86 मीटर के थ्रो के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. 24 साल के नवदीप अपने तीसरे प्रयास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ तालिका में शीर्ष आ गये थे लेकिन सिवाय सयाह के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें दूसरे स्थान पर धकेल दिया.
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने कुल कितने मेडल जीते?
भारत ने इस चैंपियनशिप में छह स्वर्ण, नौ रजत और सात कांस्य पदक समेत कुल 22 पदक जीते.
पॉइंंट टेबल में टॉप तीन में कौन रहा?
पॉइंट टेबल में ब्राजील ने 44 पदकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किय. इसमें 15 स्वर्ण, 20 रजत, नौ कांस्य शामिल है. चीन 13 स्वर्ण, 22 रजत, 17 कांस्य समेत कुल 52 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहर, जबकि ईरान नौ स्वर्ण, दो रजत, पांच कांस्य समेत कुल 16 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
ADVERTISEMENT