Aus Open : अंतिम ग्रैंडस्लैम में खिताब नहीं जीत सकी सानिया मिर्जा, मिक्स्ड डबल्स फाइनल में मिली करारी हार

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 ग्रैंडस्लैम के फाइनल में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 ग्रैंडस्लैम के फाइनल में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. खिताबी मुकाबले में ब्राजील की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस ने सानिया व रोहन की जोड़ी को लगातार दो सेटों में 7-6, 6-2 से हराया. इस तरह अपने करियर का अंतिम ग्रैंडस्लैम खेलने वाली सानिया मिर्जा का खिताब जीतने का सपना धरा रह गया. 

 

सानिया और बोपन्ना की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में तीसरी वरीय देसीरा क्रॉजिक और नील स्कूप्स्की की जोड़ी को 7-6(5), 6-7(5), 10-6 से हराया था. हालांकि फाइनल मैच में सानिया और बोपन्ना रंग में नजर नहीं आए. पहले सेट में जोरदार बराबरी का मुकाबला हुआ और 6-6 की बराबरी के बाद ब्राजील की जोड़ी ने दमदार खेल दिखाते हुए उसे अंत में 7-6 से अपने नाम कर डाला.

 

दूसरे सेट की बात करें तो सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी अपनी सर्विस पर गेम को नहीं बचा सकी. वहीं ब्राजील की स्टेफनी और राफेल की जोड़ी ने सानिया और बोपन्ना की सर्विस को दो बार ब्रेक किया. जिसके चलते दूसरा सेट जीतने में उन्हें ज्यादा देर नहीं लगी और भारतीय जोड़ी को 6-2 से हरा डाला. 

 

 

सानिया का था अंतिम ग्रैंडस्लैम 
36 साल की हो चुकी भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपने करियर का अंतिम ग्रैंडस्लैम खेल रहीं थी. उन्होंने इससे पहले ही कह दिया था कि फरवरी में दुबई में होने वाला डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. सानिया ने अपने करियर में तीन महिला डबल्स और इतने ही मिक्स्ड डबल्स ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं जबकि बोपन्ना ने एक मिक्स्ड डबल्स मेजर खिताब जीता है. इस तरह सानिया मिर्जा अपने करियर का 7वां मेजर डबल्स खिताब नहीं जीत सकी. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share