French Open : लाल बजरी पर लगातार 13वें साल क्वार्टरफाइनल में जोकोविच, लैला भी शान से जीतीं

गत चैम्पियन और शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रविवार को रिकॉर्ड 16वीं बार फ्रेंच ओपन (French Open 2022) टेनिस ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पेरिस। गत चैम्पियन और शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रविवार को रिकॉर्ड 16वीं बार फ्रेंच ओपन (French Open 2022) टेनिस ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. सर्बिया के शीर्ष वरीय खिलाड़ी ने सुजाने लेंगलेन कोर्ट पर 15वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन पर 6-1, 6-2, 6-3 से जीत दर्ज की. जोकोविच हालांकि दूसरे सेट में 0-3 से पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने लगातार सात गेम जीतकर सेट जीता और फिर तीसरे में 1-0 से बढ़त बनाई. जोकोविच ने इस साल फ्रेंच ओपन में अभी तक चार मैचों में सभी 12 सेट जीते हैं.


13 साल तक लगातार क्वार्टरफाइनल में पहुंचे जोकोविच 

20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके जोकोविच लाल बजरी में लगातार 13 साल तक क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं जिसमें 2016 और पिछले साल उन्होंने ट्राफी जीती थी. वह ट्राफियों के मामले में सिर्फ रफेल नडाल से पीछे हैं जिनके नाम 21 ट्राफियां हैं. जोकोविच और नडाल फिर क्वार्टरफाइनल आमने सामने हो सकते हैं, अगर 13 बार का फ्रेंच ओपन चैम्पियन फेलिक्स ऑगर एलिसिमे के खिलाफ चौथे दौर का मैच जीत जाता है.


क्वार्टरफाइनल में पहुंची लैला 

वहीं महिलाओं के वर्ग में यूएस ओपन के उप विजेता कनाडा की लैला फर्नांडिज ने 27वीं वरीय और 2019 में यहां सेमीफाइनल तक पहुंची अमांडा एनिसिमोवा परला 6-3, 4-6, 6-3 की जीत से पहली बार क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. अब 17वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी का सामना इटली की मार्टिना ट्रेविसान से होगा जिन्होंने अलीकसांद्रा सासनोविच को 7-6, 7-5 से हराया. वहीं 18 वर्षीय कोको गॉ ने भी बेल्जियम की 31 वरीय एलिसे मर्टन्स पर 6-4, 6-0 से जीत दर्ज की.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share