French Open Roundup : पहले दौर में हारते ही सोंगा ने टेनिस से लिया संन्यास, 6 साल बाद दूसरे दौर में पहुंचे टियाफो

फ्रेंच ओपन (French Open) पुरूष सिंगल्स वर्ग में आठवीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड से मिली हार के बाद फ्रांस के जो विलफ्राइड सोंगा ने टेनिस को अलविदा कह दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पेरिस। फ्रेंच ओपन (French Open) पुरूष सिंगल्स वर्ग में आठवीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड से मिली हार के बाद फ्रांस के जो विलफ्राइड सोंगा ने टेनिस को अलविदा कह दिया. सोंगा को रूड ने 6-7, 7-6, 6-2, 7-6 से हराया. अपने कैरियर में विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान तक पहुंचे सोंगा 2008 ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल तक पहुंचे और डेविस कप विजेता फ्रांस की टीम के सदस्य रहे. उनका करियर हालांकि चोटों से प्रभावित रहा और पिछले साल 36 वर्ष का होने पर उन्होंने साल में 18 मैच खेलना ही तय किया था.


अपने परिवार और घरेलू दर्शकों के सामने टेनिस को अलविदा कहते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैने ऐसा माहौल कभी नहीं देखा. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था. अगर मैं जीत पाता तो सोने पे सुहागा हो जाता.’’ सोंगा ने अपने 18 साल से अधिक के करियर के दौरान 18 खिताब जीते और करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग हासिल की. वह 2008 में आस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंचे. फ्रांस के खिलाड़ियों के बीच ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में उनके नाम पर सर्वाधिक 121 जीत दर्ज हैं.


6 बार पहले राउंड में हार के बाद जीते टियाफो 

वही दूसरी तरफ फ्रांसिस टियाफो ने मंगलवार को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सातवें प्रयास में पहली जीत दर्ज करते हुए पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बनाई. अमेरिका के टियाफो ने रोलां गैरो पर छह बार पहले दौर में हार के बाद बेंजामिन बोंजी को 7-5, 7-5, 7-6 (5) से हराकर पहली जीत दर्ज की. दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी टियाफो ने फ्रांस के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 23 ब्रेक प्वाइंट में से सिर्फ पांच को जीत में बदला लेकिन यह उन्हें दूसरे दौर में जगह दिलाने के लिए पर्याप्त था. दूसरे दौर में टियाफो की भिड़ंत बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगी.



अन्य मैचों में डेनमार्क के होल्गर रूने ने 14वीं रैंकिंग वाले डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-1, 7-6 से हराया. वहीं चौथी वरीयता प्राप्त सिटसिपास ने लोरेंजो मुसेटी को 5-7, 4-6, 6-2, 6-3, 6-2 से मात दी. महिला वर्ग में 2017 की चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको, 2018 की चैम्पियन सिमोना हालेप, सातवीं वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका, नौवीं वरीयता प्राप्त डेनियेले कोलिंस, 11वीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला भी दूसरे दौर में पहुंच गईं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share