टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, तिलक वर्मा T20I सीरीज से हो सकते हैं बाहर, जानें क्या है वजह?

Tilak Varma Injured : भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा चोट के कारण पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Tilak Varma

टीम इंडिया के लिए एक मैच में आउट होने के बाद पवेलियन जाते तिलक वर्मा

Story Highlights:

IND vs NZ : टीम इंडिया को बड़ा झटका

IND vs NZ : तिलक वर्मा चोट के चलते टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है. इससे पहले टी20 टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उसके मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा चोट के चलते आगामी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में तिलक वर्मा की जगह टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को टी20 टीम में फिर से मौका मिल सकता है.

तिलक वर्मा को क्या हुआ ?

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, तिलक वर्मा राजकोट के मैदान में विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ब्रेकफास्ट किया, जिसके बाद उनके पेट में तेज दर्द उठा. तिलक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके स्कैन किए गए. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी है और उनकी वापसी में कम से कम तीन से चार सप्ताह का समय लग सकता है. इसी कारण वह आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रह सकते हैं. जबकि उनकी जगह गिल की फिर से वापसी हो सकती है.

कोई 14 साल का तो किसी ने 16 साल की उम्र में लूटी महफिल, युवा बैटर्स का बवाल

कबसे शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा, जबकि 21 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज के बाद टी20 टीम इंडिया सीधे सात फरवरी में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलती नजर आएगी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट होकर वापसी कर लेंगे, जिससे भारत को उनकी बल्लेबाजी से बड़ा फायदा मिल सके. तिलक वर्मा हाल ही में शानदार फॉर्म में चल रहे थे और अब तक भारत के लिए 40 टी20 मैचों में 1183 रन बना चुके हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल :- 

तारीख  मैच स्थान
21 जनवरी, 2026 पहला T20I नागपुर
23 जनवरी, 2026 दूसरा T20I रायपुर
25 जनवरी, 2026 तीसरा T20I गुवाहाटी
28 जनवरी, 2026 चौथा T20I विशाखापत्तनम
31 जनवरी, 2026 पांचवां T20I तिरुवनंतपुरम

 

इस भारतीय बैटर ने खत्म किया 18 साल का इंतजार, तो हार्दिक पंड्या को लग गए 9 साल

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share