नहीं रुकने वाले नडाल, 36 साल की उम्र में 14वां फ्रेंच ओपन टाइटल जीत लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने अपने आलोचकों को पूरी तरह खामोश कर दिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने अपने आलोचकों को पूरी तरह खामोश कर दिया है. फ्रेंच ओपन 2022 (French Open 2022) में नडाल ने जैसे ही एंट्री की थी सभी को लग रहा था कि चोटिल होने के बावजूद क्या नडाल इस बार कमाल दिखा पाएंगे. क्ले पर इस साल एक भी खिताब न होने के कारण नडाल पर काफी ज्यादा दबाव था. लेकिन वर्ल्ड नंबर 5 खिलाड़ी ने सभी को शांत करते हुए 14वां रोलां गारो टाइटल अपने नाम कर लिया. राफेल नडाल ने फाइनल में केस्पर रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से हराया. 36 साल के नडाल अब फ्रेंच ओपन जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष टेनिस प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने आंद्रे जिमेनो को पीछे छोड़ा जिन्होंने 50 साल पहले 34 की उम्र में यह खिताब जीता था.


36 साल की उम्र में भी धमाल

राफेल नडाल ने पिछले साल के चैंपियन नोवाक जोकोविच को पीछे छोड़ दिया. 36 साल की उम्र में नडाल के पास 22 ग्रैंड स्लैम खिताब आ चुके हैं. नडाल टॉप 3 खिलाड़ियों की रेस में फिलहाल सबसे आगे हैं. दूसरे और तीसरे नंबर पर 20 ग्रैंडस्लैम खिताब के साथ नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर हैं. इस उम्र में भी नडाल कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और नया कीर्तिमान बना रहे हैं. ऐसे में 14वां फ्रेंच ओपन टाइटल जीत नडाल ने किन रिकॉर्डों पर मुहर लगाई. आईए जानते हैं हर एक रिकॉर्ड.


सबसे आगे न रुकने वाले नडाल

1. टेनिस इतिहास में सबसे महान खिलाड़ियों में से एक पीट सेमप्रास ने अपना करियर 14 ग्रैंडस्लैम खिताब के साथ खत्म किया था लेकिन नडाल के पास 14 खिताब सिर्फ रोलां गारो के ही हैं.

2. नडाल रविवार को सबसे उम्रदराज पुरुष सिंगल्स चैंपियन बने. उन्होंने आंद्रे जिमेनो के 34 साल और 305 दिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो 1972 से है.

3. नडाल ने यहां नोवाक जोकोविच के ओपन एरा रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. जहां एक खिलाड़ी के नाम 30 साल की उम्र के पार सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम टाइटल्स हैं और वो भी मेन्स सिंगल्स में. दोनों के नाम 8 खिताब हैं.

4.रोलां गारो फाइनल में नडाल ने अब तक एक सेट से ज्यादा नहीं गंवाया है.

5. अपने करियर में पहली बार नडाल ने एक ही सीजन में ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन टाइटल पर कब्जा किया.

6.नडाल ने फ्रेंच ओपन 2022 में सिर्फ 3 सेट ही गंवाए. 

7.नडाल इतिहास में तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ग्रैंड स्लैम में टॉप 10 में शामिल 4 खिलाड़ियों को मात दी है. यहां वो रोजर फेडरर (2017 ऑस्ट्रेलियन ओपन) और मैट्स विलेंडर (1982 फ्रेंच ओपन) की सूची में शामिल हो चुके हैं. नडाल ने जीत के रास्ते में फेलिक्स ऑगर-अलिसियाम, नोवाक जोकोविच, अलेक्जेंडर ज्वेरेव और कैस्पर रुड को हराया.

8.नडाल ने 14वां फ्रेंच ओपन खिताब 5 जून को जीता. वही तारीख जब उन्होंने साल 2005 में अपना पहला टाइटल जीता था.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share