रोहन बोपन्ना 44 साल की उम्र में करेंगे स्पेशल डेब्‍यू, जानिए किस लीग के साथ खत्म करेंगे साल

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन चैंपियन रोहन बोपन्‍ना टेनिस प्रीमियर लीग में डेब्‍यू करेंगे. वो इसके 25 अंक के फॉर्मेट को लेकर काफी उत्‍साहित हैं.

Profile

SportsTak

 Rohan Bopanna, TPL, tennis premier league, Rohan Bopanna debut, Rohan Bopanna TPL debut,tennis, sports news

रोहन बोपन्‍ना टेनिस प्रीमियर लीग में करेंगे डेब्‍यू

Highlights:

रोहन बोपन्‍ना टेनिस प्रीमियर लीग में करेंगे डेब्‍यू

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन चैंपियन हैं बोपन्‍ना

दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्‍ना 44 साल की उम्र में डेब्‍यू करने की तैयारी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन और अनुभवी युगल खिलाड़ी बोपन्ना दिसंबर में यहां होने वाले टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) के आगामी सत्र में पदार्पण करेंगे. दुनिया के छठे नंबर के युगल खिलाड़ी 44 साल बोपन्ना ने मेलबर्न में मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर सत्र का शुरुआती ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था.  युगल में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी बोपन्ना ने कहा-  

मैं टेनिस प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने को लेकर रोमांचित हूं, विशेषकर इसके 25 अंक के फॉर्मेट के कारण. यह साल का अंत करने का शानदार तरीका है.  

तीन ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले बोपन्ना ने 2017 में कनाडा की गैब्रिएल दाब्रोवस्की के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीता था.  बोपन्ना इस साल जनवरी में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे. उन्होंने अपने करियर में 25 से अधिक खिताब जीते. वो टेनिस रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचने वाले लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा के बाद सिर्फ चौथे भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं.

दांव पर 100 पॉइंट 

टीपीएल में दो फ्रेंचाइजी के बीच होने वाले मुकाबले में पुरुष एकल, महिला एकल, मिश्रित युगल और पुरुष युगल मैच होता है. प्रत्येक मुकाबले में 100 अंक दांव पर लगे होते हैं जिसमें प्रत्येक वर्ग में 25 अंक होते है.  प्रत्येक टीम लीग चरण में कुल 500 अंक (100 गुणा पांच मुकाबले) के लिए खेलती है और अंक तालिका में शीर्ष चार में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाती हैं.


बोपन्‍ना ने इस साल ऑस्‍ट्रेलियन ओपन का खिताब था, मगर वो साल का आखिरी ग्रैंडस्‍लैम जीतने से चूक गए. मेंस डबल्‍स में प्री क्‍वार्टर फाइनल और मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में सेमीफाइनल में उनका सफर खत्‍म हो गया था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share