इंग्‍लैंड स्‍टार चार साल के लिए बैन, डोप टेस्‍ट में फेल होने के बाद आया बड़ा फैसला, खराब नॉनवेज खाने का बनाया था बहाना

तारा मूर को अप्रैल 2022 में डोप टेस्‍ट में पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उन्‍होंने बहाना बनाया था कि एक टूर्नामेंट के दौरान खराब नॉनवेज खाने के कारण उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आर्थर फेरी और तारा मूर (पीछे)

Story Highlights:

तारा मूर को चार साल के लिए बैन कर दिया गया है.

18 महीने पहले ही उन्‍हें क्‍लीन चिट मिली थी.

इंग्‍लैंड की स्‍टार टेनिस खिलाड़ी तारा मूर के करियर को बड़ा झटका लगा है. तारा मूर को डोप टेस्‍ट के फेल होने के कारण चार साल के बैन कर दिया गया है. जबकि 18 महीने पहले एक स्वतंत्र न्यायाधिकरण ने उन्हें क्‍लीनचीट दे दी थी. 32 साल की ब्रिटिश खिलाड़ी को लेकर खेल पंचाट ने इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी के साथ सहमति जताई है. खेल पंचाट ने इस बात पर सहमति जताई है कि मूर को प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं का सेवन करने के लिए बैन किया जाना चाहिए. चार साल का बैन तत्‍काल प्रभाव से लागू होगा, मगर इसमें 19 महीने की कटौती की जाएगी, क्‍योंकि जब पहली बार मामला सामने आया था, तब मूर को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था.

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों की गलतियों का किया पर्दाफाश, लॉर्ड्स टेस्ट में हार के जमकर लताड़ा

32 साल की मूर इंग्‍लैंड की टॉप वरीय विमंस डबल्‍स खिलाड़ी थीं, जब उन्हें मई 2022 में अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था. उन्‍हें अप्रैल 2022 में एनाबॉलिक स्टेरॉयड बोल्डेनोन और नैंड्रोलोन के सेवन के लिए पॉजिटिव पाया गया था, मगर दिसंबर 2023 में उन्हें इस वजह से खेलने की मंजूरी दे दी गई थी, क्‍योंकि एक स्वतंत्र पंचाट ने फैसला दिया कि कोलंबिया में एक टूर्नामेंट के दौरान खराब नॉनवेज खाने के कारण ऐसा हुआ था.

पिछले साल की थी वापसी

ब्रिटिश खिलाड़ी ने कहा था कि उन्हें 19 महीने का समय और इमोशनल तनाव सहना पड़ा है और इस मामले से उनकी इमेज को भी नुकसान हुआ. अप्रैल 2024 में उन्‍होंने वापसी की थी और तब से ज़्यादातर आईटीएफ वर्ल्ड टूर पर ही खेली हैं. मूर ने पिछले साल विंबलडन और यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी, साथ ही इस जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी जगह बनाई थी.

हालांकि इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी ने स्‍वतंत्र पंचाट के फैसले के लिए खेल पंचाट में अपील की थी, जिस पर खेल पंचाट ने इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी के पक्ष में फैसला सुनाया. इस फैसले में कहा गया है कि पैनल के ज्‍यादातर मेंबर्स का यह मानना था कि मूर यह साबित नहीं कर पाई कि खराब नॉनवेज खाने के कारण उनका नमूना पॉजिटिव पाया गया था. 32 साल की मौजूदा सिंगल रैंकिंग 864वें और डबल्‍स 187वीं है. वह 2028 सीजन की शुरुआत तक टेनिस कोर्ट पर वापसी नहीं कर पाएंगी.

खेल पंचाट ने मीडिया रिलीज में कहा कि वैज्ञानिक और कानूनी सबूतों के रिव्‍यू के बाद पैनल के बहुमत ने माना कि खिलाड़ी यह साबित करने में सफल नहीं हुई कि उसके नमूने में नैंड्रोलोन की मौजूदगी खराब नॉनवेज खाने की वजह से थी.

बड़ी खबर: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट में जीत के बाद बेन स्‍टोक्‍स की टीम को तगड़ा झटका, इंग्‍लैंड के WTC में कटे दो अंक, फाइन भी लगा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share