इटली की जैसमीन पाओलिनी ने फ्रेंच ओपन 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जो उनके करियर का पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल होगा. ये उनका ड्रीम फाइनल है. उन्होंने फाइनल में पहुंचने के साथ ही अपने सपने को भी सच कर दिया है. अब उनकी अपने पहले खिताब पर है. पाओलिनी का सामना शनिवार को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में कोको गॉफ को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया.
ADVERTISEMENT
रोलां गैरो पर स्वियातेक का जीत का सिलसिला 20 मैचों का हो गया. पाओलिनी की बात करें तो उन्होंने सेमीफाइनल में 17 साल की रूस की मिर्रा आंद्रीवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराया. मिर्रा आंद्रीवा ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व नंबर एक और मौजूदा नंबर दो खिलाड़ी एरिना सबालेंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. जबकि पाओलिनी ने चौथी वरीयता प्राप्त एलेना रिबाकिना को 6-2, 4-6, 6- 4 से हराकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.
चौथे दौर से पहले खत्म हो जाता था सफर
जैसमीन पाओलिनी इससे पहले किसी भी ग्रैंडस्लैम में चौथे दौर से आगे नहीं जा पाई थी. 12वीं वरीयता प्राप्त पाओलिनी अब तक 16 ग्रैंडस्लैम खेलकर पहले या दूसरे दौर में बाहर होती आई हैं. उन्होंने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में चौथे दौर में जगह बनाई थी. पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची पाओलिनी ने कहा-
ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है. यह असंभव जैसा था, लेकिन अब सच हो गया है.
इटली के यानिक सिनेर अगर कार्लोस अल्कराज को हरा देते हैं तो वह भी मैंस सिंगल के फाइनल में पहुंच जाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सिनेर चाहे जीते या हारें, लेकिन सोमवार को रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
ADVERTISEMENT