French open 2024: करियर के पहले ग्रैंडस्‍लैम फाइनल में पहुंची पाओलिनी, अब दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी से खिताबी मुकाबला

French Open 2024: जैसमीन पाओलिनी इससे पहले किसी भी ग्रैंडस्लैम में चौथे दौर से आगे नहीं जा पाई थी. अब तक 16 ग्रैंडस्लैम में उनका सफर पहले या दूसरे से आगे ही नहीं बढ़ पाया

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

जीत का जश्‍न मनाती जैसमीन पाओलिनी (PC: Getty)

जीत का जश्‍न मनाती जैसमीन पाओलिनी (PC: Getty)

Story Highlights:

French Open 2024: जैसमीन पाओलिनी और इगा स्वियातेक के बीच फाइनल

French Open 2024: जैसमीन पाओलिनी पहली बार किसी ग्रैंडस्‍लैम के फाइनल में पहुंची

इटली की जैसमीन पाओलिनी ने फ्रेंच ओपन 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जो उनके करियर का पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल होगा. ये उनका ड्रीम फाइनल है. उन्‍होंने फाइनल में पहुंचने के साथ ही अपने सपने को भी सच कर दिया है. अब उनकी अपने पहले खिताब पर है. पाओलिनी का सामना शनिवार को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक से होगा, जिन्‍होंने दूसरे सेमीफाइनल में कोको गॉफ को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया.  

 

रोलां गैरो पर स्वियातेक का जीत का सिलसिला 20 मैचों का हो गया. पाओलिनी की बात करें तो उन्‍होंने सेमीफाइनल में 17 साल की रूस की मिर्रा आंद्रीवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराया. मिर्रा आंद्रीवा ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व नंबर एक और मौजूदा नंबर दो खिलाड़ी एरिना सबालेंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.  जबकि पाओलिनी ने चौथी वरीयता प्राप्त एलेना रिबाकिना को 6-2, 4-6, 6- 4 से हराकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.  

 

चौथे दौर से पहले खत्‍म हो जाता था सफर

 

जैसमीन पाओलिनी इससे पहले किसी भी ग्रैंडस्लैम में चौथे दौर से आगे नहीं जा पाई थी. 12वीं वरीयता प्राप्त पाओलिनी अब तक 16 ग्रैंडस्लैम खेलकर पहले या दूसरे दौर में बाहर होती आई हैं. उन्होंने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में चौथे दौर में जगह बनाई थी. पहली बार किसी ग्रैंडस्‍लैम के फाइनल में पहुंची पाओलिनी ने कहा-

 

ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है. यह असंभव जैसा था, लेकिन अब सच हो गया है.

 

इटली के यानिक सिनेर अगर कार्लोस अल्कराज को हरा देते हैं तो वह भी मैंस सिंगल के फाइनल में पहुंच जाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सिनेर चाहे जीते या हारें, लेकिन सोमवार को रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच जाएंगे. 
 

ये भी पढ़ें- 

Haris Rauf Ball Tampering: पाकिस्‍तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने बॉल टेंपरिंग की? ऐतिहासिक जीत के बाद अमेरिकी क्रिकेटर का सनसनीखेज आरोप, ICC से की जांच की मांग

IND vs Pak मैच को लेकर हार्दिक पंड्या की फैंस से स्‍पेशल गुजारिश, कहा- सांस को रोक लो, इतिहास बनने जा रहा है, ये जंग...

CAN vs IRE Live Updates, T20 World Cup:पिच रिपोर्ट, वेदर, संभावित प्‍लेइंग इलेवन से लेकर Live Streaming तक, कनाडा vs आयरलैंड मैच की हर एक डिटेल्‍स यहां जानें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share