Maria Sharapova: पांच ग्रैंडस्‍लैम विजेता रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने दी बड़ी खुशखबरी, जल्द बनने वाली हैं मां

दुनिया की मशहूर टेनिस स्टार मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

दुनिया की मशहूर टेनिस स्टार मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है. अपने 35वें जन्मदिन पर शारापोवा ने सोशल मीडिया पर इन्स्टाग्राम के जरिए जानकारी दी कि उनके घर में एक नन्हा मेहमान आने वाला है और वो जल्द मां बनने वाली हैं.  


शारापोवा ने इन्स्टाग्राम पर 4.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए कहा कि, "अनमोल शुरुआत! हमेशा से दो लोगों के लिए जन्मदिन का केक खाना मेरी खासियत रही है."


2020 में टेनिस से लिया था संन्यास 

गौरतलब है कि 5 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास ले लिए था. इस तरह उन्होंने अपने करियर में दो फ्रेंच ओपन, एक विंबलडन, एक ऑस्ट्रेलियन ओपन और एक यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया है. महज 18 साल की उम्र में ही 19 अप्रैल 1987 को जन्मीं रूस की शारापोवा ने 2005 में नंबर एक की रैंकिंग हासिल की थी. इसके अलावा शारापोवा ने अपने करियर में 36 डब्‍ल्यूटीए और 4 आईटीएफ खिताब भी अपने नाम किए हैं. 


कौन है शारापोवा का पति 

बता दें कि पूर्व वर्ल्ड नंबर एक टेनिस खिलाड़ी शारापोवा ने ब्रिटिश मूल के अलेक्जेंडर गिल्क्स से टेनिस कोर्ट को अलविदा कहने के बाद सगाई की थी. जो कि एक करोडपति शख्स हैं. इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ गिल्क्स के संबंध प्रिंस विलियम और केट मिडलटन से भी काफी अच्छे हैं. क्योंकि उनकी शाही शादी में भी गिल्क्स मेहमान के रूप में शिरकत करते नजर आए थे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share