US Open 2024: रोहन बोपन्‍ना ने एबडेन के साथ मिलकर नेदरलैंड्स की जोड़ी को धोया, 64 मिनट में की दूसरे राउंड में एंट्री

रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू एबडेन की जोड़ी पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थी. इस बार इस जोड़ी की नजर इस ग्रैंडस्‍लैम को जीतने पर है. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

मैच के दौरान बात  करते एबडेन और बोपन्‍ना

मैच के दौरान बात करते एबडेन और बोपन्‍ना

Story Highlights:

बोपन्‍ना और एबडेन यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे

बोपन्‍ना और एबडेन ने नेदरलैंड्स की जोड़ी को हराया

भारत के अनुभवी टेनिस प्‍लेयर 44 साल के रोहन बोपन्ना ने मैथ्‍यू एबडेन के साथ यूएस ओपन के पहले दौर में नेदरलैंड्स की जोड़ी को धूल चटा दी है. बोपन्‍ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार एबडेन ने नेदरलैंड्स के सैंडर अरेंड्स और रॉबिन हास को सीधे सेटों में हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. बोपन्ना और एबडेन ने 64 मिनट तक चले शुरुआती दौर के मुकाबले में 6-3, 7-5 से धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की. 

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की ये जोड़ी पिछले तीन मैच में हार के बाद यूएस ओपन में उतरी थी, लेकिन यहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. पहले सेट में बोपन्ना और एबडेन को शुरू में संघर्ष करना पड़ा और तीसरे गेम में उन्होंने अपनी सर्विस गंवा दी. हालांकि इसके बाद उन्होंने जल्द ही वापसी की और नेदरलैंड्स की जोड़ी की दो बार सर्विस तोड़कर लगातार चार गेम जीते. पहला सेट बोपन्‍ना और एबडेन ने एक तरफा अंदाज में जीता.

 

सर्विस तोड़ मैच जीता

 

दूसरे सेट में भी उन्हें इसी तरह की चुनौती का सामना करना पड़ा. बोपन्ना और एबडेन शुरू में पीछे चल रहे थे, लेकिन वे स्कोर 5-5 से बराबर करने में सफल रहे. इसके बाद उन्होंने नेदरलैंड्स की जोड़ी की एक बार और सर्विस तोड़कर मैच अपने नाम किया.

 

मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन और यहां दूसरी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और एबडेन दूसरे दौर में स्पेन के रॉबर्टो कारबालेस बेना और अर्जेंटीना के फेडेरिको कोरिया की गैरवरीय जोड़ी से भिड़ेंगे. बोपन्‍ना और एबडेन की जोड़ी की नजर साल के आखिरी ग्रैंडस्‍लैम है. पिछले साल ये जोड़ी फाइनल में पहुंची थी, मगर  खिताब जीतने से चूक गई. बोपन्‍ना ग्रैंडस्‍लैम के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive | विराट कोहली और रोहित शर्मा के दलीप ट्रॉफी नहीं खेलने पर सुरेश रैना ने जताई हैरानी! कहा - काफी समय से इन दोनों ने...

Joe Root : 'उनके बिना मैं यहां नहीं होता', कौन हैं जो रूट के गुरु, जिन्हें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने समर्पित किया 33वां टेस्ट शतक

शाहीन अफरीदी को दूसरे टेस्ट से क्यों किया गया ड्रॉप, नए गेंदबाजी कोच जेसन गिलेस्पी ने बता दिया सच, कहा- हम चाहते हैं कि.…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share