US OPEN 2025 : युकी भांबरी ने रचा इतिहास, यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहली बार बनाई जगह, अब ग्रैंडस्लैम से दो कदम दूर भारतीय खिलाड़ी

US OPEN 2025 : अमेरिका में जारी यूएस ओपन 2025 के दौरान युकी भांबरी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

युकी भांबरी

Story Highlights:

US OPEN 2025 : युकी भांबरी का धमाकेदार प्रदर्शन

US OPEN 2025 : युकी भांबरी ने सेमीफाइनल में रखा कदम

US OPEN 2025 :अमेरिका में जारी यूएस ओपन 2025 के दौरान भारत के युकी भांबरी ने कमाल कर दिया. भांबरी ने न्यूजीलैंड के अपने जोड़ीदार माइकल वीनस के साथ मिलकर जीत का क्रम जारी रखा और करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले युकी भांबरी सिर्फ प्री-क्वार्टरफाइनल तक ही किसी ग्रैंडस्लैम में सफर तय कर सके थे. अब युकी भांबरी सेमीफाइनल और फाइनल के पड़ाव को पार करके पहली बार कोई ग्रैंडस्लैम अपने नाम करना चाहेंगे.

भांबरी ने क्वार्टरफाइनल में दर्ज की जीत

30 साल के भांबरी की वर्ल्ड रैंकिंग 32 है और वह भारत में टॉप मेंस डबल्स खिलाड़ी हैं. इंडो-न्यूजीलैंड की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में अमेरिका के राजीव राम और क्रोएशिया के निकोला की जोड़ी को तीन सेट जाने वाले मुकाबले में 6-3, 7-6, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा. जिसके चलते साल के आख़िरी यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम में भारत की चुनौती बनी हुई है. भांबरी के अलावा रोहन बोपन्ना, अर्जुन काधे जैसे खिलाड़ी अपने-अपने जोड़ीदार के साथ पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गए थे.

भांबरी और वीनस का किससे होगा सामना ?

वहीं युकी भांबरी और माइकल वीनस की जोड़ी के बारे में बात करें तो इन दोनों का मुकाबला अब सेमीफाइनल में ब्रिटेन के नील स्कुप्स्की और जो सैलिसबरी की जोड़ी से होगा. ब्रिटेन के खिलाड़ियों की ये जोड़ी काफी मजबूत है और इनको टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त है. इन दोनों ने एक साथ इसी साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन खिताब नहीं जीत सके थे. अब ये दोनों यूएस ओपन का खिताब जीतने के लिए सब कुछ झोंक देंगे. ऐसे में भांबरी और वीनस को सेमीफाइनल में मजबूत तैयारी के साथ कोर्ट में आना होगा.

ये भी पढ़ें :- 

 

US Open 2025 : युकी भांबरी का कमाल, यूएस ओपन सहित किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में पहली बार रखा कदम

US Open 2025 : नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में कदम रखते ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब कार्लोस एल्कराज से होगी कड़ी टक्कर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share