शाकिब अल हसन की हो सकती है घर वापसी, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश को आई अक्ल

बांग्लादेश में सरकार गिरने के बाद शेख हसीना से संबंधों के कारण शाकिब अल हसन लोगों के गुस्से का शिकार हो गए थे. अपनी सुरक्षा के कारण वह बांग्लादेश नहीं लौटे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शाकिब अल हसन सुरक्षा के कारण वह बांग्लादेश नहीं लौटे. (PC: Getty)

Story Highlights:

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है.

बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने के बाद बांग्लादेश को अक्ल आ गई है और उसने शाकिब अल हसन भी टीम में वापसी के संकेत दे दिए हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीनियर अधिकारियों ने पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की नेशनल टीम में वापसी का रास्ता खोल दिया है. इस बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी, लेकिन पिछले महीने उन्होंने कहा कि वह अपना फैसला बदलना चाहते हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के सीनियर अधिकारी अमजद हुसैन ने हाल ही में एक बयान में कहा कि शाकिब फिर से खेल सकते हैं.

T20WC 2026 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, रिजवान बाहर तो बाबर आजम का क्या हुआ ?

मीडिया से बातचीत में हुसैन ने कहा कि बोर्ड ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि अगर शाकिब अल हसन की उपलब्धता, फिटनेस और पहुंच अनुमति देती है और अगर वह उस जगह पर मौजूद हो सकते हैं, जहां मैच खेले जाते हैं तो बोर्ड और सिलेक्शन पैनल उन्हें नेशनल टीम के लिए विचार करेंगे. 
हुसैन ने यह भी कहा कि क्रिकेट बोर्ड उन्हें विदेशी लीग में खेलने के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी करेगा. 

बांग्लादेश नहीं लौटे शाकिब अल हसन

दरअसल बांग्लादेश में सरकार गिरने के बाद शेख हसीना से संबंधों के कारण शाकिब लोगों के गुस्से का शिकार हो गए थे. वह  न सिर्फ हसीना की अवामी लीग पार्टी के सदस्य थे, बल्कि उन्होंने संसद में पार्टी का प्रतिनिधित्व भी किया था. बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद शेख हसीना सरकार के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की जानलेवा कार्रवाई के लिए शाकिब को हत्या की जांच का सामना करना पड़ा था. अपनी सुरक्षा के कारण वह बांग्लादेश नहीं लौटे. 

बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड


बांग्लादेश क्रिकेट को T20 वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने से बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शनिवार को बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है. BCB ने अपने खिलाड़ियों को भारत भेजने से मना कर दिया था और उसने सह मेजबाल श्रीलंका में मैच शिफ्ट करने की गुहार लगाई थी. जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया.  

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share