IPL 2024: रोहित शर्मा देते हैं सबसे ज्यादा गाली, श्रेयस अय्यर ने सबके सामने कहा- हर लाइन में...

IPL 2024: रोहित शर्मा देते हैं सबसे ज्यादा गाली, श्रेयस अय्यर ने सबके सामने कहा- हर लाइन में...
वर्ल्ड कप के दौरान ट्रेनिंग में खिलाड़ी को इशारा करते रोहित शर्मा

Highlights:

IPL 2024: श्रेयस अय्यर ने कहा कि रोहित शर्मा मैदान पर काफी ज्यादा गाली देते हैं

IPL 2024: रोहित ने इस दौरान कहा कि उनके खिलाड़ी सुस्तें मुर्गे हैं और उन्हें उठाने के लिए ऐसा करना पड़ता है

कपिल शर्मा शो की शुरुआत हो चुकी है जिसमें टीम इंडिया की तरफ से दो स्पेशल गेस्ट को बुलाया गया. इसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है. दोनों ने शो में काफी मस्ती की और कई खुलासे भी किए. कुछ मौकों पर रोहित ने दूसरे खिलाड़ियों की पोल खोली. वहीं कई बार श्रेयस अय्यर ने रोहित के मजे लिए. लेकिन इन सबके बीच श्रेयस अय्यर ने कुछ ऐसा कहा जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं.

 

रोहित देते हैं सबसे ज्यादा गाली

 

श्रेयस अय्यर ने कहा कि टीम इंडिया में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा गाली देते हैं. रोहित इतनी ज्यादा गाली देते हैं कि कई बार एक ही वाक्य में वो दो गाली दे देते हैं. ये सुन सभी दर्शक हंसने लगे.

 

सुस्त मुर्गे हैं हमारे लड़के

 

बता दें कि इसी दौरान कपिल ने जब रोहित शर्मा से पूछा कि दोनों स्टंप्स पर माइक लगे होते हैं, ऐसे में क्या कभी आपने गुस्से में किसी को कुछ प्रवचन दिया है? इस पर रोहित शर्मा जवाब देते हुए कहते हैं कि मैं कर भी क्या सकता हूं... ये हमारे लड़के सुस्त मुर्गे हैं. रोहित के ऐसा कहते ही सभी लोग हंसने लगते हैं, इस दौरान रोहित की पत्नी भी वहां मौजूद दिख रही हैं, वो भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं.

 

बता दें कि रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों को गाली देने को लेकर  इससे पहले भी बड़ा बयान दे चुके हैं. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित ने कहा था कि “मुझे मैचों के दौरान अपने साथियों से कुछ कठोर शब्द कहते हुए पकड़ा गया है. मेरी बातें स्टंप माइक पर सुनी गई हैं, लेकिन मैं किसी को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करता.' यह मेरे स्वभाव में है और मैं इसी तरह से टीम का नेतृत्व करता हूं.' मैं उन्हें यह एहसास दिलाना चाहता हूं कि उन्हें मैदान पर हर समय चौकस रहना होगा.'

 

बता दें कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया गया है. रोहित शर्मा इसके बावजूद भी खुलकर खेल रहे हैं और हार्दिक पंड्या के साथ विवादों पर उन्होंने विराम लगा दिया है. रोहित को कई बार हार्दिक को गाइड और उन्हें समझाते हुए देखा गया है. हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम बेहद बुरा खेल रही है. टीम को अब तक शुरुआत तीनों मैचों में हार मिली है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

RR vs RCB : विराट कोहली ने 67 गेंद में शतक ठोकने के बाद धीमे स्ट्राइकरेट पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं ज्यादा अटैकिंग होकर खुद को...

'विराट को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करो अगर...,' कोहली के शतक के बीच इंग्लैंड के दिग्गज ने अगरकर को दी चुनौती

सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर नहीं दी रजामंदी, बोले- वह फिट है लेकिन…