शादी से पहले संजना को घमंडी समझते थे जसप्रीत बुमराह, तकरार से प्यार तक कैसे पहुंची ये लव स्टोरी?

शादी से पहले संजना को घमंडी समझते थे जसप्रीत बुमराह, तकरार से प्यार तक कैसे पहुंची ये लव स्टोरी?
बुमराह और संजना 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे

Story Highlights:

संजना को घमंडी समझते थे बुमराहवर्ल्‍ड कप में बदली सोच

शर्मीले स्‍वभाव वाले जसप्रीत बुमराह की लव स्‍टोरी कमाल की है.  उन्‍होंने किसी को भनक तक लगने नहीं थी कि वो किसी को डेट कर रहे हैं. यहां तक कि जब वो शादी करने जा रहे थे, तब भी कोई अंदाजा नहीं लगा पाया कि उनकी होने वाली हमसफर कौन है. कई नाम सामने आए, कई अपवाह उड़ी, मगर जब बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके अपनी पत्‍नी के नाम का खुलासा किया तो हर किसी के होश उड़ गए, क्‍योंकि उन्‍होंने उस लड़की का हाथ थामा, जो एक जाना माना चेहरा है और बुमराह को उनके साथ कभी देखा भी नहीं गया था.

इतना ही नहीं बुमराह खुद उस लड़की को घमंडी मानते थे, इसके बावजूद वो लड़की उनकी हमसफर बनी. इसके पीछे काफी दिलचस्‍प कहानी है.  वो लड़की कोई और नहीं, बल्कि स्‍पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन हैं. दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे, मगर दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते थे.  

 

वर्ल्‍ड कप में बदली सोच

 

दरअसल बुमराह सोचते थे कि संजना घमंडी हैं, जबकि संजना को लगता था कि वो घमंडी है. दोनों इस गलतफहमी के चलते लंबे समय तक बात नहीं कर पाए थे, मगर दोनों की गलतफहमी पिछले वर्ल्‍ड कप में दूर हो गई. 2019 वर्ल्‍ड कप के दौरान दोनों की पहली बार बातचीत हुई और पहली बातचीत ने दोनों की सोच बदल दी. 

 

 

 

प्‍यार में बदली दोस्‍ती

 

संजना उस वर्ल्‍ड कप को कवर कर रही थी. उस टूर्नामेंट के दौरान उनकी बातचीत हुई और दोनों दोस्‍त बन गए. इसके बाद तो दोनों की काफी बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे दोस्‍ती प्‍यार में बदल गई. दोनों एक दूसरे को समझने लगे. 15 मार्च 2021 में दोनों ने गोवा में एक दूसरे का हमेशा के लिए हाथ थाम लिया. पिछले महीने ही दोनों एक बेटे के माता- पिता बने. 

 

ये भी पढ़ें-

 

Asian Games: दीपिका पल्‍लीकल और हरिन्‍दर पाल का धमाका, भारत को दिलाया 20वां गोल्‍ड

Asian games: चोट ने किया परेशान, दर्द बढ़ा तो मेडिकल हेल्‍प ली, फिर भी नहीं रुके प्रणॉय, पक्‍का किया भारत का मेडल

Asian Games 2023: ज्‍योति, अदिति और परणीत का गोल्‍ड पर निशाना, आर्चरी में लहराया तिरंगा