चैंपिंयस ट्रॉफी में अपने खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं से घिरे पाकिस्तान स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को सुनील गावस्कर ने मिलियन डॉलर की सलाह दी है. भारतीय दिग्गज ने बताया कि बाबर को अपनी फॉर्म सुधारने के लिए क्या करने की जरूरत है. बाबर ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 गेंदों में 64 रन बनाए थे. पाकिस्तान की 60 रन से हार के पीछे बाबर की धीमी पारी को कसूरवार ठहराया जा रहा था. इसके बाद भारत के लिए वह महज 23 रन ही बना पाए.
बाबर पिछले काफी समय से रनों के सूखे से जूझ रहे हैं. अब भारत के महान खिलाड़ी गावस्कर ने पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज को फॉर्म में वापस आने के लिए सलाह दी है. स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए गावस्कर ने कहा-
बाबर आजम उस दौर से गुजर रहे थे, जिससे कुछ साल पहले जो रूट गुजर रहे थे. 50 - 60 रन बना लेते थे, मगर सेंचुरी नहीं आ रही थी. आपकी सेंचुरी होनी चाहिए, तभी आपको महान प्लेयर्स में गिना जाएगा. रूट ने एडिट्यूट बदला.पिछले दो ढाई साल में उन्होंने 19 शतक लगा दिए.बाबर आजम भी क्लास प्लेयर हैं. रन इसलिए नहीं बन रहे, क्योंकि शायद वह कॉन्फिडेंस नहीं होगा. कभी कभार टीम का या आसपास का माहौल ऐसा होता है कि आप दवाब में खेलते हैं. बाबर आजम को उसी तरह सपोर्ट किया जाना चाहिए, जैसे विराट कोहली को उनके खराब दौर में भारतीय फैंस ने किया था.
क्रिकेट कम्यूनिटी ने भी काफी सपोर्ट किया था. किसी पूर्व खिलाड़ी ने भी कोहली पर उंगली नहीं उठाई थी. उन्हें टीम से निकालने की बात कभी नहीं कही गई. ऐसा ही पाकिस्तान में होना चाहिए. उनके पास जो क्लास है, वो बाकी टीम के पास नहीं है. उन्हें थोड़ा सा वह सपोर्ट मिले, तो रन बन सकते हैं.
गैप कम करने की सलाह
गावस्कर ने बाबर को अपनी टेक्नीक में भी सुधार करने की सलाह दी. उन्होंने कहा-