IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI? जानें कौन से 4 खिलाड़ी रहेंगे बाहर

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI? जानें कौन से 4 खिलाड़ी रहेंगे बाहर
Rohit Sharma of India speaks to teammate Shubman Gill during the ICC Champions Trophy 2025 Final between India and New Zealand at Dubai International Stadium on March 09, 2025 in Dubai, United Arab Emirates.

Story Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर को पहला वनडे

टीम इंडिया की प्लेइंग एलेवन में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होना है. इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं कि 15 सदस्यीय टीम से किन 11 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी और कौन से चार खिलाड़ी बाहर बेंच पर बैठेंगे.

कौन होगा विकेटकीपर ?

वहीं ऋषभ पंत के नहीं होने पर मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका केएल राहुल निभाते नजर आएंगे. नंबर चार पर श्रेयस अय्यर तो उसके बाद नंबर पांच पर केएल राहुल खेलेंगे.

कितने होंगे ऑलराउंडर ?

अब बैटिंग के बाद ऑलराउंड खिलाड़ियों की बात करें तो तेज गेंदबाजी वाले नीतीश रेड्डी खेलते नजर आएंगे. उनके बाद नंबर सात पर वाशिंगटन सुंदर तो कुलदीप यादव भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

ये 4 खिलाड़ी रहेंगे बाहर

वहीं तेज गेंदबाजी की बात करें तो हर्षित राणा, सिराज और अर्शदीप सिंह खेलते नजर आएंगे. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल और अक्षर पटेल जगह नहीं बना सकेंगे.

शम्स मुलानी का कमाल! गेंद से 9 विकेट और बल्ले से 113 रन ठोक मुंबई को दिलायी जीत

पैट कमिंस अगर एशेज से पहले नहीं हुए फिट तो कौन होगा ऑस्‍ट्रेलिया का कप्‍तान?