'मेरे शतक की फैंस ने उतनी खुशी नहीं मनाई', नीतीश कुमार रेड्डी मेलबर्न टेस्‍ट में टीम इंडिया की वापसी कराने के बाद ये क्‍या बोल गए?

'मेरे शतक की फैंस ने उतनी खुशी नहीं मनाई', नीतीश कुमार रेड्डी मेलबर्न टेस्‍ट में टीम इंडिया की वापसी कराने के बाद ये क्‍या बोल गए?
नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्‍मद सिराज

Story Highlights:

नीतीश कुमार रेड्डी के शतक में मोहम्‍मद सिराज का भी बड़ा हाथ है.

सिराज एक छोर पर टिक रहे थे.

सिराज के एक छोर पर रहने के कारण नीतीश शतक लगा पाए.

नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्‍ट में मेडन शतक लगाकर टीम इंडिया की मुकाबले में वापसी करा दी. उन्‍होंने ऐसी स्थिति में शतक लगाया, जब टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था. उन्होंने वहां शतक लगाकर टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला और जीत की उम्‍मीद जगाई. नीतीश ने मेलबर्न टेस्‍ट के तीसरे दिन शतक लगाया था. उन्‍होंने चौके के साथ अपने 100 रन पूरे किए थे. नीतीश के शतक ने हर किसी को काफी इमोशनल कर दिया था.

स्‍टेडियम में मौजूद उनके पिता की आंखों से आंसू निकल गए थे. कमेंट्री बॉक्‍स में बैठे रवि शास्‍त्री की भी आंखें गीली हो गई थी. टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हर खिलाड़ी ने उनके शतक का जश्‍न बनाया. मेलबर्न टेस्‍ट के चौथे दिन के खेल के बाद नीतीश ने कहा कि उनके शतक की फैंस ने उतनी खुशी नहीं मनाई, जितनी मोहम्‍मद सिराज के डिफेंस करने पर बनाई थी. 

सिराज के डिफेंस पर क्‍यों मना जश्‍न? 

दरअसल जब रेड्डी 99 रन पर थे तो जसप्रीत बुमराह पैट कमिंस के ओवर की तीसरी गेंद पर उस्‍मान ख्‍वाजा को कैच थमा बैठे. बुमराह के रूप में टीम इंडिया को 350 रन पर 9वां झटका लगा था.उनके पवेलियन लौटने के बाद स्‍ट्राइक पर मोहम्‍मद सिराज आ गए.दूसरे छोर पर रेड्डी खड़े थे.ऐसे में रेड्डी के शतक को लेकर हर किसी की टेंशन बढ़ गई थी.अगर सिराज गलती कर बैठते तो टीम इंडिया की पारी उनके विकेट के साथ खत्‍म हो जाती और रेड्डी अपने शतक से चूक जाते.भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ गई थी, मगर कमिंस के इस ओवर की आखिरी तीन गेंदों को सिराज ने बखूबी डिफेंड किया.

सिराज ने जैसे ही कमिंस के ओवर की आखिरी गेंद को डिफेंस किया, पूरा स्‍टेडियम खुशी के झूम उठा. पूरा स्‍टेडियम उनके नाम से गूंज उठा था. फैंस क्रेजी हो गए थे. दरअसल उनके डिफेंस से अगले ओवर में रेड्डी को स्‍ट्राइक मिल गई और  बोलैंड के ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर उन्‍होंने शतक पूरा कर लिया. 

फैंस को लेकर क्‍या बोले नीतीश

रेड्डी ने चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उस पल के बारे में बात की.उनका कहना है कि फैंस ने उनके शतक की उतनी खुशी नहीं मनाई, जितनी सिराज के डिफेंस करने पर मनाई थी. उन्‍होंने कहा-