आकाश दीप ने नाइट वॉचमैन के रूप में रचा इतिहास, फिफ्टी ठोककर बनाया नया रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे
जायसवाल ने गस एटकिंसन की गेंद पर सिंगल लेकर अपने 100 रन पूरे किए इसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में फ्लाइंग किस करके इसका जश्न मनाया. इस सीरीज में जायसवाल का यह दूसरा सैकड़ा है. उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक ठोका था. उनके इस शतक से भारतीय टीम ओवल टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. पहली पारी में महज दो रन बनाने वाले जायसवाल ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की और जब टीम इंडिया को सबसे ज्यादा जरूरत थी, उन्होंने उस वक्त जिम्मेदारी संभाली.
गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी
जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ बतौर ओपनर सुनील गावस्कर के चार शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. जायसवाल ने यह मुकाम सिर्फ 10 मैचों में हासिल किया, जबकि गावस्कर ने 37 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ जायसवाल अब इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले शीर्ष भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों में शामिल हो गए हैं. केएल राहुल 16 मैचों में पांच शतकों के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, उनके बाद जायसवाल, रोहित शर्मा और गावस्कर है.
भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत अपनी पारी को 75/2 के स्कोर से आगे बढ़ाते हुए किया. यशस्वी जायसवाल दूसरे दिन 44 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद थे, उन्होंने उसी लय को तीसरे दिन भी जारी रखा. जायसवाल को पहले दो मौके मिले थे. 20 के स्कोर पर हैरी ब्रूक से उनका कैच छूटा और फिर 40 के स्कोर पर लियम डॉसन ने उनका कैच छोड़ दिया. जायसवाल ने इस जीवनदान का बखूबी फायदा उठाया और सटीक टाइमिंग और बाउंड्रीज़ से इंग्लैंड को करारा जवाब दिया.