Gautam Gambhir Charity: जन रसोई से लेकर सेना के जवानों के बच्‍चों की जिम्‍मेदारी, कोरोना काल में भी बने मसीहा, जानें गौतम गंभीर के बड़े काम

Gautam Gambhir Charity: जन रसोई से लेकर सेना के जवानों के बच्‍चों की जिम्‍मेदारी, कोरोना काल में भी बने मसीहा, जानें गौतम गंभीर के बड़े काम
गौतम गंभीर का फाउंडेशन बच्‍चों की मदद करता है

Story Highlights:

Gautam Gambhir Charity: गौतम गंभीर ने शहीदों के बच्‍चों की मदद के लिए फाउंडेशन की नींव रखी

Gautam Gambhir Charity: जरूरतमंद लोगों का का पेट भी भरता है गंभीर का फाउंडेशन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्ल्‍ड चैंपियन गौतम गंभीर के नाम क्रिकेट के मैदान पर कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है. उनकी कई शानदार पारियां आज भी लोगों जेहन में ताजा है. गंभीर ने भारत को 2007 टी20 वर्ल्‍ड कप और 2011 वनडे वर्ल्‍ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. मैदान पर काफी आक्रामक रवैये के कारण भी सुखियां बटोरने वाले गंभीर नेक कामों के चलते भी काफी चर्चा में रहते हैं. हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहने वाले गंभीर की ऐसी लिस्‍ट काफी लंबी है. 

कोरोना काल में लोगों के मसीहा बने पूर्व भारतीय क्रिकेटर गंभीर मैदान के बाहर फाउंडेशन, चैरिटी के जरिए लोगों की मदद करते रहते हैं.  वो दिल खोलकर दान करने से भी पीछे नहीं हटते.

शहीदों के बच्‍चों को सपोर्ट करते हैं गंभीर 


उनकी चैरिटी के बारे में बात करें तो उन्‍होंने गौतम गंभीर फाउंडेशन की नींव रखी. उनका फाउंडेशन शहीदों के बच्‍चों को सपोर्ट करता है.  इतना ही उनके फाउंडेशन ने दिल्‍ली में एक आशा जन रसोई को भी लॉन्‍च किया, जिसका उद्देश्‍य है कि कोई भी भूखा ना जाए. जरूरतमंदों को उनकी रसोई फ्री में खाना खिलाती है.

 

गंभीर का करियर 


गौतम गंभीर के करियर की बात करें तो उन्‍होंने भारत के लिए  242 इंटरनेशनल मैच खेले. जिसमें 20 शतक और 63 अर्धशतक समेत उनके नाम कुल 10 हजार रन है.  टेस्‍ट क्रिकेट में उनके नाम 58 मैचों में 41.95 की स्‍ट्राइक रेट से 4154 रन है. जबकि 147 वनडे में उन्‍होंने 39.68 की स्‍ट्राइक रेट है. वहीं टी20 में उनके नाम 37 मैचों में 932 रन है. वो अब आईपीएल में नए प्‍लेयर्स  को तैयार करने की जिम्‍मेदारी निभा रहे हैं. आईपीएल 2024 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर हैं. वहीं पिछले सीजन वो लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर रहे थे.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN, T20 World Cup Super 8: भारत vs बांग्‍लादेश मैच की कैसी होगी पिच? दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन से लेकर Live Streaming तक की हर एक डिटेल्‍स यहां जानें

IND vs BAN: एंटीगा में बदलेगी टीम इंडिया की Playing XI! मैच से पहले रोहित शर्मा-विराट कोहली के साथ संजू सैमसन की खास प्रैक्टिस ने मचाई खलबली, Video

WI vs USA: 4 चौके, 8 छक्‍के, शाई होप की 82 रन की तूफानी पारी में उड़ा अमेरिका, वेस्‍टइंडीज ने नौ विकेट से चटाई धूल