Hanuma Vihari: क्या आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर आकर हनुमा विहारी खोलेंगे आंध्र क्रिकेट की पोल, जानें क्या है पूरा मामला

 Hanuma Vihari: क्या आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर आकर हनुमा विहारी खोलेंगे आंध्र क्रिकेट की पोल, जानें क्या है पूरा मामला
आर अश्विन और हनुमा विहारी

Highlights:

Hanuma Vihari: हनुमा विहारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद चर्चा में हैं

Hanuma Vihari: हनुमा विहारी को अब अश्विन ने अपने यूट्यूब शो पर निमंत्रण किया है

भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) फिलहाल चर्चा में हैं. विहारी ने आंध्र क्रिकेट पर बड़े आरोप लगाए हैं और टीम को छोड़ने का ऐलान कर दिया है. हनुमा विहारी ने कहा कि उनके साथ बेहद गलत बर्ताव किया जा रहा है. विहारी ने वो लेटर भी दिखाया जिसमें टीम के बाकी खिलाड़ियों ने उनका सपोर्ट किया है. लेकिन इन सबके बीच अब हनुमा विहारी को आर अश्विन अपने यूट्यूब चैनल पर बुलाना चाहते हैं. आर अश्विन ने हनुमा विहारी को अपने यूट्यूब टॉक शो 'कुट्टी स्टोरीज' में आमंत्रित करने को लेकर एक ट्वीट किया है. ऐसे में कई फैंस ये भी कह रहे हैं कि क्या विहारी अश्विन के शो पर जाकर आंध्र क्रिकेट का खुलासा करेंगे.

 

हालांकि अश्विन ने मजाकिया अंदाज में विहारी से पूछा कि क्या वो उनके चैट शो पर आना चाहेंगे. इसपर विहारी ने जवाब देते हुए कहा कि जब भी तुम रेडी हो मैं भी तैयार हूं.

 

 

 

विहारी लगातार बोल रहे हैं हमला


बता दें कि विहारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट डाला था जिसमें उन्होंने आंध्र टीम के कप्तान के रूप में पद छोड़ने के लिए कहे जाने के बाद आंध्र क्रिकेट छोड़ने की बात की थी। उन्होंने एक खिलाड़ी के साथ मारपीट की बात भी कही थी जिसके पिता ने आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से शिकायत की थी.

 

उन्होंने बताया कि उन्हें टीम में शामिल राजनेता के बेटे पर चिल्लाने के बाद पद से हटा दिया गया. इससे वे अपमानित महसूस कर रहे हैं और आगे कभी आंध्र के लिए नहीं खेलेंगे. इस मामले में अब उस खिलाड़ी का भी जवाब आया है जिस पर हनुमा ने आरोप लगाए थे. इस खिलाड़ी का नाम कुंत्रपकम नरसिम्हा पृध्वीराज है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए हनुमा पर पलटवार किया और उन पर सिम्पैथी कार्ड खेलने का आरोप लगाया.

 

पृध्वीराज ने अभी तक आंध्र के लिए एक लिस्ट ए मैच खेला है. उन्होंने यह मुकाबला दिसंबर 2023 में यूपी की ओर से खेला था और इसमें 35 रन बनाए थे. वे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वे कोई फर्स्ट क्लास मुकाबला नहीं खेल सके हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : शुभमन गिल ने जीत के बाद बताया बड़ा सीक्रेट, कहा- मैंने एलबीडब्ल्यू होने से बचने के लिए निकाल लिया था ये तरीका

भारतीय बल्लेबाज के साथ मैदान पर हुई घटिया हरकत! टीम के लिए कभी नहीं खेलने का किया ऐलान, सनसनीखेज मैसेज में इन लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

IND vs ENG: बेन स्टोक्स की कप्तानी का टीम इंडिया ने बनाया मजाक, 22 महीने और 23 टेस्ट बाद पहली बार लगातार तीन टेस्ट में मिली हार