भारत के 2023 विश्व कप के हीरो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने लंदन में एड़ी का ऑपरेशन सफल तरीके से करवा लिया है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने फैंस के लिए इस खबर को शेयर किया. शमी ने कथित तौर पर टखने की समस्या के साथ 2023 विश्व कप खेला था और तब से वह एक्शन से बाहर हैं. तेज गेंदबाज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और उन्होंने केवल 7 मैचों में 24 बल्लेबाजों को आउट किया. उन्हें 4 मैचों के लिए बेंच पर भी रखा गया था.
शमी ने ऑपरेशन के बाद एक्स पर लिखा, "अभी मेरी अकिलिस टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है! ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन अपने पैरों पर वापस आने के लिए उत्सुक हूं."
उमेश यादव से जीटी को है उम्मीद
आईपीएल 2022 मेगा-नीलामी में 6.25 करोड़ रुपये में जीटी में शामिल हुए शमी ने 2022 में 20 विकेट लिए थे. उन्होंने आईपीएल 2023 में केवल 17 मैचों में 28 बल्लेबाजों को आउट किया. हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में, गुजरात स्थित फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता जबकि वे अगले साल वो उपविजेता रहे. आईपीएल 2024 मिनी-नीलामी में जीटी में शामिल हुए उमेश यादव को शमी की जगह भरनी होगी. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में एक अनुभवी गेंदबाज रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-