IPL 2024: एयरपोर्ट पर हेडफोन्स क्यों पहनते हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स, रोहित शर्मा ने खोला राज

IPL 2024: एयरपोर्ट पर हेडफोन्स क्यों पहनते हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स, रोहित शर्मा ने खोला राज
ट्रॉफी जीतने के बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते रोहित शर्मा

Highlights:

Rohit Sharma: रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को कपिल शर्मा शो में देखा गया

Rohit Sharma: रोहित ने इस दौरान ये बताया कि एयरपोर्ट पर क्रिकेटर्स हेडफोन्स क्यों पहनते हैं

कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपना मशहूर शो लेकर आ चुके हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो की नेटफ्लिक्स पर वापसी हो चुकी है. पहले एपिसोड के बाद दूसरे एपिसोड में टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की एंट्री हुई. जिसमें रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है. दोनों ही क्रिकेटर्स के साथ कपिल शर्मा ने खूब मस्ती की. इस दौरान दोनों ने टीम इंडिया और दूसरी चीजों को लेकर कई अहम खुलासे किए जिससे फैंस का खूब मनोरंजन हुआ.

 

हमें हर कोई ज्ञान देता है: रोहित शर्मा


रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर से कपिल शर्मा ने वर्ल्ड कप हार को लेकर भी सवाल पूछा. इस सवाल पर दोनों थोड़ा इमोशनल हो गए. कपिल ने हालांकि फिर माहौल को हल्का करने की कोशिश की और कहा कि क्रिकेट मैच के दौरान अगर कोई आउट हो जाता है तो एक पान वाला भी ज्ञान देने लगता है. ऐसे में कपिल ने रोहित से पूछा कि क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है. इसपर रोहित ने कहा कि उनके साथ कई बार ऐसा हो चुका है जब लोग ज्ञान देते हैं.

 

इसलिए पहनते हैं हेडफोन्स


इसका सवाल का जवाब देते हुए  रोहित ने कहा, ‘हम लोग जब एयरपोर्ट पर जाते हैं तो अक्सर वहां मौजूद लोग हमें कहते हैं कि कल के मैच में इस तरह से बॉल फेंकनी चाहिए थी.’ उन्होंने कहा कि लोगों के ज्ञान से कई बार क्रिकेटर्स परेशान हो जाते हैं. यही वजह है कि एयरपोर्ट पर जाते समय क्रिकेटर्स हेडफोन का यूज करते हैं. जाहिर है कि ज्ञान देना आसान होता है, जबकि कैप्टन पर काफी जिम्मेदारी होती है.

 

कप्तानी जाने के बाद फ्लॉप रहे हैं रोहित


आईपीएल की शुरुआत से पहले ही रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने कप्तानी से हटा दिया था. इसके बदले उन्होंने हार्दिक पंड्या को टीम का नया कप्तान बनाया था जो गुजरात टाइटंस से आए थे. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई की टीम अब तक फ्लॉप रही है और टीम को तीनों मुकाबलों में हार मिली है. वहीं रोहित भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. रोहित ने 3 मैचों में 23 की औसत से सिरफ 69 रन बनाए हैं. अगर मुंबई इंडियंस को अच्छा प्रदर्शन करना है तो रोहित को आगे रन बनाने होंगे.

 

ये भी पढे़ं:

IPL 2024: रोहित शर्मा देते हैं सबसे ज्यादा गाली, श्रेयस अय्यर ने सबके सामने कहा- हर लाइन में...

IPL 2024: रोहित शर्मा इन दो भारतीय क्रिकेटरों को मानते हैं सबसे 'गंदा', कहा- इनके साथ तो मैं कभी रूम शेयर न करूं

IPL 2024: विराट कोहली ने रचा इतिहास, सुरेश रैना का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ इस मामले में बने नंबर 1