इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन रिटायरमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस को छोड़ने वाली हरकतें करते रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने ऐसा काम किया है और इस बार विराट कोहली व भारतीय फैंस को छेड़ा. वॉन ने जो रूट और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े पोस्ट किए. इसके जरिए बताया कि भारतीय सुपरस्टार क्रिकेटर किस तरह इस फॉर्मेट में पीछे रह गया है. रूट ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया. यह उनके करियर का 33वां शतक रहा. कोहली के नाम टेस्ट में 29 शतक ही हैं.
माइकल वॉन ने कोहली और रूट के टेस्ट में तुलना करते हुए सभी आंकड़ों की फोटो पोस्ट की. इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'गुड मॉर्निंग इंडिया.' वॉन ने जो फोटो पोस्ट की है उसमें दोनों बल्लेबाजों के टेस्ट पारियों, रन, सर्वोच्च स्कोर, औसत, स्ट्राइक रेट, शतक, अर्धशतक और छक्कों की संख्या लिखी हुई है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि कोहली केवल सर्वोच्च स्कोर के मामले में ही रूट से आगे हैं. उनका सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन का है जबकि रूट का 254 का है. नाबाद रहने की वजह से कोहली आगे हैं. बाकी सब पैमानों पर इंग्लिश बल्लेबाज काफी आगे है.
ये भी पढ़ें