RCB ने आईपीएल जीतने को उठाया बड़ा कदम, इंग्लैंड की कायापलट करने वाले को किया शामिल, जानिए कौन है यह दिग्गज

RCB ने आईपीएल जीतने को उठाया बड़ा कदम, इंग्लैंड की कायापलट करने वाले को किया शामिल, जानिए कौन है यह दिग्गज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Highlights:

आईपीएल 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टीम मैनेजमेंट में बदलाव करते हुए मो बोबात को क्रिकेट डायरेक्टर बनाया हैमो बोबात फरवरी 2024 में इंग्लैंड क्रिकेट से नाता तोड़ लेगें और आरसीबी का हिस्सा बन जाएंगे.

आईपीएल 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टीम मैनेजमेंट में बदलाव करते हुए मो बोबाट को क्रिकेट डायरेक्टर बनाया है. वे अभी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ हैं और यहां पर पुरुष टीम के परफॉर्मेंस डायरेक्टर हैं. मो बोबाट फरवरी 2024 में इंग्लैंड क्रिकेट से नाता तोड़ लेंगे और आरसीबी का हिस्सा बन जाएंगे. वे 2011 से ईसीबी के साथ हैं. शुरुआत उन्होंने इंग्लैंड पुरुष अंडर 19 खिलाड़ियों के साथ की थी. आरसीबी के साथ वे पहले भी कम कर चुके हैं. आरसीबी ने हाल ही में अपने सपोर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट में बदलाव किए हैं. इसके तहत माइक हेसन क्रिकेट डायरेक्टर की पोस्ट से हट गए तो संजय बांगड़ ने कोच पद खाली किया. एंडी फ्लॉवर आरसीबी के नए कोच हैं.

 

40 साल के बोबाट और फ्लॉवर की अच्छी पटती है. दोनों ईसीबी में साथ काम किया करते थे. अब इन दोनों पर आरसीबी को आईपीएल चैंपियन बनाने का जिम्मा है. विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी को रखने वाली यह टीम आईपीएल इतिहास में कभी चैंपियन नहीं बन पाई है. तीन बार टीम ने फाइनल खेला है.  बोबाट की नियुक्ति के साथ ही आरसीबी का नया सपोर्ट स्टाफ पूरा हो गया. फ्लॉवर मुख्य कोच हैं, एडम ग्रिफिथ (बॉलिंग), फ्रेडी वाइल्ड (एनालिस्ट) और इवान स्पीचली (फिजियो) बाकी स्टाफ है.

 

 

बोबाट की नियुक्ति पर क्या बयान आया

 

बोबाट की नियुक्ति के बारे में डियाजियो इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी और आरसीबी के अध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा ने कहा, हमें आईपीएल में आरसीबी के क्रिकेट निदेशक के रूप में मो बोबाट का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. आरसीबी ने हमेशा परफॉर्मेंस और ऐसा कल्चर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है जो उसके 'प्लेबोल्ड' दर्शन को दर्शाता है. बोबाट ने पहले ही साबित कर दिया है कि वह इंग्लैंड के साथ इसी तरह की भूमिका में क्या-क्या कर सकते हैं, और मेरा मानना है कि विशेषज्ञता और वर्षों के अनुभव के साथ, वह आरसीबी को नई ऊंचाईयों तक जाने में मार्गदर्शन करेंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के उपाध्यक्ष और प्रमुख राजेश वी मेनन ने कहा, क्रिकेट निदेशक का पद हमारी इलीट परफार्मेंस की दीर्घकालिक रणनीति के विकास में एक महत्वपूर्ण पद है. हमारा मानना है कि मो बोबाट के पास हमें इस क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए पर्याप्त ज्ञान और जरूरी विशेषज्ञता है.'
 

बोबाट ने आरसीबी से जुड़ने पर क्या कहा


बोबाट ने कहा, मैं आरसीबी में क्रिकेट निदेशक के रूप में शामिल होने पर उत्साहित और गौरवान्वित हूं. आरसीबी एक काफी मशहूर टीम है और इसका जबरदस्त फैन बेस है. इसी कारण यह दुनिया में सबसे अधिक पहचानी जाने वाली फ्रेंचाइजी टीमों में से एक है. ऐसे क्लब के लिए काम करना बहुत बड़ा सम्मान होगा. माइक हेसन और संजय बांगड़ दोनों के काम को स्वीकार करना महत्वपूर्ण है, जो उन्होंने हाल के वर्षों में प्रदान की है. बोबाट ने आगे कहा, मैं वास्तव में एंडी फ्लॉवर के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं, जिन्हें मैं अच्छी तरह से जानता हूं. वह कमान संभालेंगे और आरसीबी को वह सफलता दिलाएंगे जो वह चाहते हैं. जब समय आएगा, मैं भारी मन से ईसीबी छोड़ दूंगा. मैं इन वर्षों में मिले सभी अवसरों और समर्थन के लिए हमेशा आभारी रहूंगा और अपने साथ कई विशेष यादें, साझा उपलब्धियां और दोस्ती लेकर जाऊंगा. एंडी और मैं आगे आने वाली चुनौतियों का आनंद ले रहे हैं, और हम फाफ और खिलाड़ियों को उनकी क्षमता को पूरा करने में मदद करने के लिए उत्सुक हैं.'

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 : पाकिस्तानी टीम के होटल की इनसाइड स्टोरी, 5 प्वाइंट्स में जानिए कैसे रहती है बाबर की सेना

ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे टीम के कप्तान केन विलियमसन
पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे बड़े फैन 'बशीर चाचा' से भारत में हुई बड़ी भूल, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला