भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं. वर्ल्ड कप 2023 में वे आखिरी बार खेले थे. उस टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट निकाले थे. लेकिन शमी भारत में खेले गए टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर थे. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने पर उन्हें खेलने का मौका मिला था. इसके बाद उन्होंने विकेटों की झड़ी लगा दी थी. मोहम्मद शमी ने पहले मैच से वर्ल्ड कप में भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलने को लेकर दिल का दर्द जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अब आदत हो गई है.
CEAT Cricket Awards के दौरान मोहम्मद शमी से इस बारे में पूछा गया कि टीम कॉम्बिनेशन के चलते आप शुरुआत में बेंच पर बैठे रहे लेकिन जब मौका मिला तो कमाल कर दिया. इस पर शमी ने कप्तान रोहित शर्मा और तत्कालीन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में कहा,
आदत पड़ गई है शायद क्योंकि 2015, 2019 और 2023 में एक जैसी ही शुरुआत हुई है. जब कप्तान और कोच ने मुझे मौका दिया है तब अल्लाह के करम से ऐसी परफॉर्मेंस हुई है कि इन लोगों ने सोचा नहीं कि इसे बैठा दें. तो मेहनत कह सकते हैं या कुछ भी कह सकते हैं इसको. लेकिन मैं हमेशा तैयार रहा हूं. आप मुझे चांस दोगे तभी मैं कुछ कर सकता हूं. टेबल से तो पानी ही पिला सकता हूं. इसलिए बेहतर है कि जब चांस मिले तब फायदा उठा लो.
ये भी पढ़ें
दलीप ट्रॉफी से ठीक पहले ऋषभ पंत का धमाका, खूब उड़ाए चौके- छक्के, VIDEO वायरल
'बांग्लादेश ने तिगनी का नाच नचाया', पाकिस्तानी टीम पर भड़का उनका अपना ही बल्लेबाज, कहा- लोग बेकार में उम्मीद लगाए हैं