Najam Sethi Exclusive: एशिया कप पर पाकिस्तान की धमकी- भारत नहीं आया तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने नहीं आएंगे

Najam Sethi Exclusive: एशिया कप पर पाकिस्तान की धमकी- भारत नहीं आया तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने नहीं आएंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के मुखिया नजम सेठी (Najam Sethi) ने साफ कर दिया है कि अगर भारत एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेलने के लिए उनके देश नहीं आता है तो वे भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं जाएंगे. पाकिस्तान अपने मुकाबले दूसरे देश में ही खेलेगा. स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में नजम सेठी ने कहा कि सुरक्षा कारणों के चलते उनकी सरकार भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर सकती है. उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान अभी आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. भारत तीसरे नंबर पर हैं. ऐसे में दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के बिना टूर्नामेंट कैसे हो सकता है. इस साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. मगर बीसीसीआई का कहना है कि वह सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा. इसके बाद से इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर खींचतान चल रही है.

सेठी ने कहा कि उनकी तरफ से एशिया कप की मेजबानी की लिए एक बार फिर से हाइब्रिड मॉडल दिया गया है. इसमें सारी समस्याओं को दूर कर दिया गया है. अगर भारत हाइब्रिड मॉडल की तरह एशिया कप खेलेगा तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऐसा ही करेगा. नजम सेठी से जब पूछा गया कि अगर वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत का दौरा नहीं करता है तो क्या वह आईसीसी के प्रतिबंध झेलने को तैयार है. इस पर पीसीबी प्रमुख ने कहा कि इस तरह के कोई प्रतिबंध नहीं लगेंगे. सुरक्षा कारणों के चलते कोई टीम कहीं जाने से मना कर सकती है. सेठी ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान के बिना एशिया कप का कोई मतलब नहीं. भारत-पाकिस्तान के मैचों से ही कमाई होती है. अगर पाकिस्तान को अलग रखा जाता है तो ये पांच टीमें खेल लें आपस में. फिर हम देखेंगे कि क्या करना है.

सेठी ने बताया अभी तक एशिया कप के लिए क्या बातें हुईं?

 

 

सेठी ने आगे कहा, 'अब बात यह है कि भारत हमारे यहां नहीं आएगा तो हम भी भारत नहीं जाएगा. यही हमारा और हमारी सरकार का मानना है. उस वक्त फैसला हुआ कि जो हाइब्रिड मॉडल है उस पर चर्चा करते हैं. हमने अपना मॉडल भेजा लेकिन उस पर कुछ नहीं हुआ. हाल ही में तीन दिन पहले एसीसी के एक सीनियर मेंबर के साथ मेरी मीटिंग हुई. वह जय शाह को रिपोर्ट करेंगे कि हमारी क्या बात हुई. इसमें मैंने बताया कि चार-पांच टीमें आ जाएंगी पाकिस्तान और वहां अपने मैच खेल लेंगी. फिर दूसरी जगह चले जाएंगे और वहां बाकी मैच होंगे. लॉजिस्टिक से जुड़ी सारी व्यवस्थाएं हमने देख ली हैं.' 

 

सुरक्षा के सवालों पर क्या बोले सेठी

 

पाकिस्तान में सुरक्षा के दिक्कत पर सेठी ने कहा, 'हम कह रहे हैं कि आप पाकिस्तान में नहीं खेल सकते तो न्यूट्रल जगह पर खेल लेते हैं. मगर बाकी लोग तो यहां आकर खेल सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, सबने पाकिस्तान में आकर खेला है. सुरक्षा कोई कारण नहीं है. बाकी लोग आकर खेल लें 4-5 मैच. भारत के साथ बाकी टीमों और हमारे मैच न्यूट्रल जगह पर हो जाएंगे. हमने समझौता किया. हमने ऑल ओर नथिंग नहीं कहा. फिर जब वर्ल्ड कप आएगा तब यही मॉडल वहां भी लागू हो सकता है. क्योंकि हमें तो सरकार इजाजत नहीं देगी कि हम वहां (भारत) जाकर खेलें. जैसे भारत को उसकी सरकार ने पाकिस्तान आने की इजाजत नहीं दी. वैसे ही हमारे मैच बांग्लादेश में हो जाएंगे या किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो जाएंगे. तब एशिया कप भी हो जाएगा और वर्ल्ड कप भी हो जाएगा और जब चैंपियंस ट्रॉफी आएगी वहां भी यह मॉडल चलेगा. अगर भारत फैसला करता है कि हम पाकिस्तान जाएंगे तो कोई समस्या ही नहीं है. हम भी भारत जाएंगे.'
 

ये भी पढ़ें

India vs Pakistan Cricket Match: भारत-पाकिस्तान के बीच इस साल हो सकते हैं 5 मुकाबले, जानिए कैसे
Asia Cup 2023 श्रीलंका में कराने की योजना पर पाकिस्तान का कड़ा ऐतराज, टूर्नामेंट नहीं खेलने की दी धमकी
एशिया कप रद्द होने पर नहीं हुआ कोई फैसला, टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर कराने पर भारत को मिला श्रीलंका का साथ