Exclusive : ऋषभ पंत को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप का टिकट, रोहित की कप्तानी में इस दिन हो सकता है ऐलान

Exclusive : ऋषभ पंत को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप का टिकट, रोहित की कप्तानी में इस दिन हो सकता है ऐलान
ऋषभ पंत जल्‍द ही नीली जर्सी में नजर आ सकते हैं

Story Highlights:

ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्‍ड कप में मौका मिल सकता है

इस महीने के आखिर में सेलेक्‍टर्स की हो सकती है मीटिंग

ऋषभ पंत टी20 वर्ल्‍ड कप खेल सकते हैं. वर्ल्‍ड कप के लिए उन्‍हें टीम इंडिया का बुलावा आ सकता है. दिसंबर 2022 में सड़क हादसे के बाद लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने वाले पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए मैदान पर वापसी की और अब आईपीएल से ही टीम इंडिया में उनकी वापसी के दरवाजे खुलते नजर आ रहे है. स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार वर्ल्‍ड कप के लिए पंत को सेलेक्‍टर्स का बुलावा आ सकता है. 

एक सोर्स का कहना है कि टी20 वर्ल्‍ड कप को ध्‍यान में रखते हुए कई प्‍लेयर्स पर चयनकर्ताओं की पैनी नजर है, जिसमें से पंत भी एक हैं. सेलेक्‍शन मीटिंग के दौरान पंत की वापसी पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. सोर्स के अनुसार पंत अपनी फॉर्म दिखा रहे हैं और आगे देखेंगे कि वो कितने फिट रहते हैं, मगर फिलहाल वो ठीक नजर आ रहे हैं. 

टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? 

इस साल जून में अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20  वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्‍द ही हो सकता है. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्‍ड कप में टीम की कप्‍तानी करेंगे और इस महीने के आखिर में टीम चयन के लिए सेलेक्‍टर्स की मीटिंग हो सकती है.  सोर्स के अनुसार इस महीने के आखिरी यानी 30 अप्रैल या फिर मई के पहले दिन चयनकर्ताओं की मीटिंग हो सकती है और उसके बाद वर्ल्‍ड कप के लिए टीम का ऐलान होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs NZ T20 Series: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम का ऐलान, सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले को मिली जगह, मोहम्‍मद आमिर की भी हुई वापसी

IPL 2024: ऑफिस में झूठ बोलकर विराट कोहली का मैच देखने पहुंची, बॉस ने कैमरे पर देख लिया चेहरा, फिर जो हुआ वो सोचा भी नहीं होगा

CSK vs KKR, IPL 2024: रवींद्र जडेजा का बड़ा करनामा, कोलकाता के खिलाफ रचा इतिहास, आईपीएल में इस गजब के रिकॉर्ड को बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने