Brian Lara : आधुनिक क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट की लोकप्रियता और उसकी अधिकता को देखते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने जहां आईसीसी से टेस्ट क्रिकेट बचाने की अपील की. वहीं ब्रायन लारा ने उस भारतीय खिलाड़ी का नाम भी बताया जो टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड 400 रनों की पारी के मुकाम को ध्वस्त कर सकता है. इसके लिए लारा ने भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा और तूफानी सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम लिया.
यशस्वी जायसवाल तोड़ेंगे मेरा रिकॉर्ड
ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित बातचीत में पीटीआई के मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,
मेरे हिसाब से मेरे रिकॉर्ड को अब सिर्फ यशस्वी जायसवाल से ही खतरा है क्योंकि वह ऐसा करने में सक्षम है. उसके पास बहुत अच्छा मौक़ा है और वह इतने छोटे करियर में ही दो दोहरे शतक जड़ चुका है. उसके अंदर सीखने की क्षमता और भूख विधमान है.
ब्रायन लारा ने आगे कहा,
मेरे हिसाब से ये खिलाड़ी जिस गति से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे भारी अंतर पैदा हुआ है. आप पिछले कुछ सालों में देखेंगे तो क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग, सनथ जयसूर्या, इंजमाम उल हक और मैथ्यू हेडन ये सभी खिलाड़ी 300 के स्कोर को चुनौती दे चुके हैं. क्योंकि ये सभी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर देते हैं.
इन हालतों में आप स्टीव स्मिथ के लिए ऐसा नहीं कह सकते हैं. लेकिन जो भी खिलाड़ी तेजी से रन बनाना पसंद करता है उसके पास मौका है. इन सबमे सबसे ऊपर जायसवाल का नाम आता है क्योंकि वह एक आक्रामक खिलाड़ी है. डेविड वॉर्नर जब करीब थे तो मैं ऑस्ट्रेलिया में था लेकिन ऐसा हो नहीं सका. मेरा मानना है कि निश्चित तौरपर आने वाले समय में मेरा रिकॉर्ड टूट जाएगा और मुझे लगता है कि उस व्यक्ति के साथ किस्मत भी होनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि जब ऐसा हो तो मैं उस जगह के पास हूं.
लारा ने कब खेली थी 400 रनों की पारी
55 साल के हो चुके वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा की बात करें तो वह सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट में लगभग 12,000 रन और 10000 से अधिक वनडे रन और साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 400 रन की मैराथन वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली थी, जो अभी तक कायम है.
ये भी पढ़ें :-