ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही टीम इंडिया का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना भी धरा रह गया. इस तरह भारत को हराने के बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को भी हराकर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इसी बीच इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहने वाले मोईन अली ने अब स्पोर्ट्स तक से बातचीत में बताया कि इंग्लैंड क्रिकेट में कैसे बदलाव आया और टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने कैसे प्लान बनाया था.
ADVERTISEMENT
मोईन अली ने अबूधाबी में खेली जा रही टी10 लीग के दौरान स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, "हमने सभी टीमों के खिलाफ एक ही प्लान के साथ काम किया. फिर चाहे वो फाइनल मैच में पाकिस्तान हो या सेमीफाइनल मैच में भारत. हमें पता था कि ये दोनों मैच बाकि मैचों के मुताबिक आसान नहीं रहेंगे. हमने भारत के खिलाफ अपना बेस्ट क्रिकेट खेला था क्योंकि हमारी टीम में कई सारे विकल्प मौजूद थे."
अली ने आगे कहा, "अगर हम भारतीय टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों (रोहित, राहुल और कोहली) को देखे तो सभी वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स है. जिनको हमने ज्यादा देर मैदान में टिकने नहीं दिया था. ये तीनों बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर सकते हैं. लेकिन हमारे सभी खिलाड़ी उन बल्लेबाज के लिए तैयार थे. हमने भारतीय टीम के खिलाफ स्मार्ट क्रिकेट खेला था. जिसके कारण हम उन्हें रोक पाए."
इंग्लैंड की सोच में बदलाव लाए मॉर्गन
इसके बाद मोइन अली ने टी20 वर्ल्ड कप जीत का भी क्रेडिट इंग्लैंड टीम के पूर्व 2019 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ओएन मॉर्गन को देते हुए कहा, "इन सभी चीजों का क्रेडिट इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ओएन मॉर्गन को जाता है. जिन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट का नक्शा ही बदल दिया. निडर माइंडसेट की शुरुआत मॉर्गन द्वारा हुई थी. उन्होंने टीम के माइंडसेट पर काफी काम किया और सबसे अहम बात वो खिलाडियों के साथ समय गुजारते थे क्योंकि उन्हें पता था कि यही खिलाड़ी टीम को मैच जिता सकते हैं. मॉर्गन को अपने खिलाडियों पर भरोसा था और खिलाड़ी भी उन पर भरोसा करते थे. उनके रहते ही इंग्लैंड क्रिकेट निडर और मजबूत माइंडसेट वाला बन सका."
बता दें कि इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली अबूधाबी में जारी टी10 क्रिकेट लीग में मौरिसविले आर्मी की टीम के कप्तान हैं. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि वो इस खिताब को जीत सकते हैं. टी10 जीतने के बारे में उन्होंने कहा कि टी10 क्रिकेट काफी फास्ट फॉर्मैट है, जो हमें अपने खेल को सही करने में मदद कर सकता है. इस फ़ॉर्मेट में टीम एकजुट रहती है और यहां हर एक दिन एक नई चुनौती रहती है. टी10 में हमारे पास एक अच्छी टीम है, जिसकी मदद से हम यह टूर्नामेंट जीत सकते हैं.
ADVERTISEMENT