Abu Dhabi T10: डेब्यू मैच में एक भी रन नहीं बना पाए सुरेश रैना, कप्तानी छोड़ते ही इस बल्लेबाज ने काटा गदर

अबू धाबी टी10 (Abu Dhabi T10) लीग की शुरुआत हो चुकी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

अबू धाबी टी10 (Abu Dhabi T10) लीग की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट में भारत के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और इसी के चलते इस टूर्नामेंट पर भारतीय फैंस की भी नजर है. इन टूर्नामेंट्स में उन्हीं भारतीय खिलाड़ियों को हिस्सा लेने की परमिशन दी गई है जो डोमेस्टिक या किसी और कॉन्ट्रैक्ट से नहीं जुड़े हुए हैं. सबसे बड़े नामों में हरभजन सिंह और सुरेश रैना का नाम शामिल है. लेकिन सुरेश रैना के लिए टी10 का डेब्यू बेहद निराशाजनक रहा और ये बल्लेबाज अपने पहले ही मैच में बुरी तरह फेल हो गया.

 

रैना 0 पर आउट
डेक्कन ग्लेडिएटर्स और टीम अबू धाबी के बीच ये मुकाबला हो रहा था. जहां रैना बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. टूर्नामेंट से पहले रैना जमकर तैयारी करते दिखे थे लेकिन पहले ही मैच में वो फेल हो गए. हालांकि टीम की तरफ से नेशनल टीम की कप्तानी छोड़ने वाले वेस्टइंडीज के निकोसल पूरन ने कमाल कर दिया. निकोलस पूरन को डेक्कन का कप्तान बनाया गया है जहां इस बल्लेबाज ने मात्र 33 गेंदों पर 77 रन की पारी ठोक गदर काट दिया. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए और टीम के स्कोर को 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन तक पहुंचाया. वेस्टइंडीज के ही ओडियन स्मिथ ने 23 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाए.

 

 

 

फेल रहे अबू धाबी के बल्लेबाज
टीम अबू धाबी को इस मैच को जीतने के लिए 135 रन बनाने थे लेकिन 10 ओवरों में टीम 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 99 रन ही बना पाई. जेम्स विंस ने यहां सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. जबकि फेबियन एलेन ने 26 और कप्तान क्रिस लिन सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जहूर खान और टॉम हेल्म को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले. अंत में ग्लेडिएटर्स की टीम ये मैच 35 रन से जीत गई.

 

पूरन की पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के चलते उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में टी10 लीग में इस बल्लेबाज के रन कम नहीं हुए और पूरन ने धांसू पारी खेल पूरा मैच ही पलट दिया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share