साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साफ कहा था कि वर्ल्ड कप हार के बाद वो कुछ बड़ा करना चाहते हैं. भारतीय टीम को भले ही पहले टेस्ट में हार मिली लेकिन इसके बाद टीम ने कमाल किया और केपटाउन में पहली बार टेस्ट जीता. रोहित शर्मा 14 महीने बाद टीम इंडिया की टी20 टीम में लौटे हैं और टीम की कमान संभाल रहे हैं. रोहित एंड कंपनी को 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जून में टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए ये आखिरी सीरीज है. ऐसे में रोहित शर्मा के पास नया रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है.
ADVERTISEMENT
हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव पहले ही सीरीज से बाहर हैं. बीसीसीआई की सेलेक्शन कमिटी रोहित को टी20 की कमान संभालने और वर्ल्ड कप में लीड करने के लिए समर्थन कर रही है और यही कारण है कि विराट और रोहित का टी20 टीम में चयन हुआ है. इन सबके बीच रोहित शर्मा के पास भारत का सबसे सफल टी20 कप्तान बनाने का मौका है. रोहित फिलहाल वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एमएस धोनी से पीछे हैं.
रोहित शर्मा ने 51 मैचों में 39 जीत हासिल की है. जबकि एमएस धोनी ने अपना करियर 72 मैचों में 42 जीत के साथ खत्म किया था. अगर भारत अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करता है तो रोहित धोनी की बराबरी कर लेंगे.
T20I कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत
असगर अफगान (अफगानिस्तान) - 42
एमएस धोनी (भारत) - 42
बाबर आजम (पाकिस्तान)- 42
ऑयन मॉर्गन (इंग्लैंड) - 42
ब्रायन मसाबा (युगांडा) - 42
एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)- 40
रोहित शर्मा (भारत)- 39
रोहित शर्मा के नाम टी20 में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत का रिकॉर्ड है जो 76.74 है. ये विराट कोहली के 60 प्रतिशत से ज्यादा है जिन्होंने 50 टी20 में कुल 30 टी20 मुकाबले जीते हैं. विराट कोहली फिलहाल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 14 महीने टी20 क्रिकेट से बाहर रहने के बावजूद भी विराट अभी भी नंबर 1 हैं. विराट के नाम 115 मैचों में कुल 4008 रन हैं. ऐसे में रोहित के पास 4000 टी20 रन बनाने का शानदार मौका है और वो ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं. फिलहाल रोहित के नाम 148 मैचों में कुल 3853 रन हैं.
भारत- अफगानिस्तान शेड्यूल
पहला टी20- 11 जनवरी- मोहाली
दूसरा टी20- 14 जनवरी- इंदौर
तीसरा टी20- 17 जनवरी- बेंगलुरु
ये भी पढ़ें: