रोहित-कोहली नहीं टी20 वर्ल्ड कप के लिए कौन होगा टीम इंडिया का 'एक्स फैक्टर', सुरेश रैना ने इस खिलाड़ी पर लगाया दांव

अफगानिस्तान के खिलाफ (India vs Afghanistan) साल 2024 के जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से पहले टीम इंडिया आखिरी बार टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है. 

Profile

SportsTak

संजू सैमसन और तिलक वर्मा

संजू सैमसन और तिलक वर्मा

Highlights:

सुरेश रैना ने चुना टी20 वर्ल्ड कप का एक्स फैक्टर

टी20 टीम इंडिया में करीब एक साल बार कोहली-रोहित की वापसी

अफगानिस्तान के खिलाफ (India vs Afghanistan) साल 2024 के जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से पहले टीम इंडिया आखिरी बार टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) की वापसी से ये साफ़ हो गया है कि अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये दोनों खिलाड़ी खेलने वाले हैं. इसके बावजूद टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी सुरेश रैना ने कोहली और रोहित नहीं बल्कि भारत के एक धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाजी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक्स फैक्टर बता डाला.

 

संजू सैमसन होंगे एक्स फैक्टर 


अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रोहित और कोहली के वाला विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की भी वापसी हुई है. संजू ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के दौरे पर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में शानदार शतक जड़ा था. जिसका इनाम उन्हें टी20 टीम में जगह के तौरपर मिला. संजू को लेकर सुरेश रैना ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा कि संजू ने साउथ अफ्रीका में सेंचुरी जड़ी और उसमें सभी तरह की क्वालिटी है. वह जब भी मैदान में होता है तो हमेशा गेम के बारे में सोचता रहता है. हमारे पास विकेटकीपर के तौरपर संजू के अलावा केएल राहुल, इशान किशन, जितेश शर्मा और ऋषभ पंत के रूप में भी विकल्प मौजूद रह सकता है.

 

रैना ने आगे कहा कि मैं संजू को मध्यक्रम में खेलते देखना चाहूंगा क्योंकि उसके पास कई शॉट्स हैं. उम्मीद करता हूं कि संजू अफगानिस्तान के खिलाफ और उसके बाद आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करें. टी20 वर्ल्ड कप में वह हमारे लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.  

 

रोहित और कोहली का अनुभव जरूरी 


वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी को लेकर रैना ने आगे कहा कि टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली का अनुभव होना काफी अच्छा साबित हो सकता है. उनकी मौजूदगी से भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत होगी. जिससे भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने की संभावना भी काफी बेहतर हो सकती है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG: मोहाली की ठंड से कांप उठे टीम इंडिया के खिलाड़ी, गेंदबाज बोला- बॉलिंग से ज्यादा फील्डिंग का डर सता रहा है

रिटायरमेंट के बाद अब बिग बैश लीग पर चढ़ा डेविड वॉर्नर का रंग, हेलिकॉप्टर से SCG पर करेंगे लैंड, जानें पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share