Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार को टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. सूर्यकुमार यादव कप्तान तो शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. टीम ऐलान से पहले गिल के चयन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. उनके टीम से बाहर बताया जा रहा था. यशस्वी जायसवाल को रेस में उनसे आगे माना जा रहा था, मगर गिल ने ना सिर्फ टी20 टीम में जगह बनाई, बल्कि उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी हासिल की.
ADVERTISEMENT
एक साल बाद गिल भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. करीब एक साल टी20 टीम से बाहर रहने के बाद कैसे गिल एशिया कप के लिए टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे, इसके पीछे की वजह चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने खुद बताई. गिल भारत के लिए पिछला टी20 मैच जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेले थे. उसके बाद से ही वह टी20 टीम का हिस्सा नहीं है. गिल के सेलेक्शन पर अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने कहा-
हम टीम के लिए सबसे अच्छे बैलेंस पर फैसला लेंगे.दुबई पहुँचने के बाद, हमें थोड़ी और स्पष्टता मिलेगी. अभी और विकल्प उपलब्ध हैं, शुभमन पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं. संजू भी. तो अभिषेक के साथ दो अच्छे विकल्प हैं.
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 754 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने एक दोहरा शतक और तीन शतक लगाए थे. वहीं आईपीएल 2025 में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 15 मैचों में 650 रन बनाए थे.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह
ADVERTISEMENT