Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अगले महीने खिताब के लिए चुनौती पेश करेगी. शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. 15 सदस्यीय स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर अपनी जगह नहीं बना पाए. हर किसी को दोनों के टीम में चुने जाने की उम्मीद है. दोनों शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. अय्यर ने तो आईपीएल 2025 में भी अपनी स्किल्स दिखा दी थी. इसके बाद वह टीम में जगह नहीं बना पाए. एशिया कप के लिए अय्यर को टीम में ना चुने जाने पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चुप्पी तोड़ दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जायसवाल और अय्यर को टीम में ना चुनने के पीछे की वजह बताई.
ADVERTISEMENT
अगरकर का कहना है कि अय्यर को टीम में नहीं चुना गया, इसके पीछे बल्लेबाज की कोई गलती नहीं है. उनकी सिर्फ मजबूरी है. उन्होंने कहा-
श्रेयस की बात करें तो उनकी कोई गलती नहीं है. हम केवल 15 खिलाड़ी ही चुन सकते हैं. इसलिए उन्हें भी इंतजार करना होगा.
जायसवाल के लिए चीफ सेलेक्टर ने कहा कि-
यशस्वी जायसवाल के मामले में यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अभिषेक शर्मा ने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है और वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं, इसलिए जायसवाल को इंतजार करना होगा.
अय्यर आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में से एक थे. उन्होंने कुल 604 रन बनाए थे. वह भारत के लिए पिछला टी20 मैच दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. उन्होंने भारत के लिए 51 टी20 मैच खेले, जिसमें 136.12 की स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
ADVERTISEMENT