IND vs PAK: 'बेखौफ, बेखौफ, बेखौफ...', पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत की लगातार दूसरी जीत पर गौतम गंभीर का जश्‍न

IND vs PAK: गौतम गंभीर ने भारतीय टीम की पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत के बाद सोशल मीडिया पर तीन फोटो शेयर की.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

गौतम गंभीर

Story Highlights:

भारत ने पाकिस्‍तान को छ‍ह विकेट से हराया.

अभिषेक शर्मा प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

IND vs PAK:  टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर फोर में भारत की जीत का तीखे अंदाज में जश्‍न मनाया. मैच के बाद उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर तीन स्‍टोरीज शेयर की. सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को एक बार फिर हरा दिया. भारत ने 172 रन का टारगेट 18.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

IND vs PAK, Asia cup 2025: 'अरे अंपायर से तो मिल लो', हाथ मिलाने को लेकर गौतम गंभीर का Video वायरल, पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया के डग आउट में क्‍या हुआ?

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने 105 रनों की शानदार पार्टनरशिप ने पाकिस्तान से मैच छीन लिया. अभिषेक ने 39 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाए. वही गिल ने 28 गेंदों पर 47 रन बनाए. गंभीर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज की तीन फोटो शेयर की. उन्‍होंने पहली फोटो अभिषेक, दूसरी फोटो शुभमन गिल, तीसरे फोटो भारतीय टीम के जश्‍न की शेयर की और सभी फोटो के साथ बेखौफ लिखा.

गिल और अभिषेक का भी जवाब

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने मैदान के बाहर भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं. मैच के दौरान गिल और अभिषेक की तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के साथ तीखी बहस भी हुई थी. गिल ने जीत के बाद मैच की कुछ तस्‍वीरें शेयर की और साथ ही लिखा कि

खेल बोलता है, ना कि शब्‍द.

 

 

वहीं गिल के पार्टनर अभिषेक ने भी जीत के साथ सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया

आप बोलें, हम जीतेंगे.

अभिषेक शर्मा इस मुकाबल में प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्‍होंने मैच के बाद कहा कि उन्‍हें लक्ष्य का पीछा करते समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों का बेवजह चिल्लाना पसंद नहीं आया और कहा कि आक्राम‍क बैटिंग ही प्रतिद्वंद्वी टीम को जवाब देने का सबसे अच्छा तरीका है.

IND vs PAK:'कोच ने उन खिलाड़ियों को अपने ऑफिस आने के लिए ईमेल भेज दिया है', पाकिस्तान के खिलाफ कैच छोड़ने वाले प्‍लेयर्स पर सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share