IND vs PAK, Asia cup 2025: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्‍तान खेमे में घबराहट, मोहसिन नकवी प्रैक्टिस के दौरान अचानक मैदान पर पहुंचे, फिर...

IND vs PAK, Asia cup 2025: भारत और पाकिस्‍तान की टीम एशिया कप 2025 में दूसरी बार आमने सामने हो रही है. पिछले सप्‍ताह दोनों के बीच ग्रुप मैच खेला गया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहसिन नकवी

Story Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला.

मैच से पहले टीम प्रैक्टिस में पहुंचने मोहसिन नकवी.

IND vs PAK, Asia cup 2025: भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का सुपर चार का मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्‍तानी टीम में घबराहट है और इस बीच मैच से पहले पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी अचानक टीम की प्रैक्टिस के दौरान आईसीसी एकेडमी पहुंच गए और प्‍लेलर्स के साथ लंबी बातचीत की.

हरभजन सिंह या सौरव गांगुली नहीं बल्कि शुभमन गिल की टीम का कोच बनेगा BCCI अध्यक्ष, जानें कौन है ये शख्स ?

भारत और पाकिस्‍तान की टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप स्‍टेज के मैच में हुए विवाद के एक सप्‍ताह बाद फिर आमने सामने होगी. इस मैच से पहले पीसीबी अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने नेट प्रैक्टिस के दौरान टीम से मुलाकात की. वह बीच मैदान टीम के हेड कोच माइक हेसन से लंबी बातचीत करते हुए भी नजर आए.

स्‍ट्रेस मैनेजमेंट योजना

नकवी की मौजूदगी के अलावा पीसीबी ने मुकाबले से पहले खिलाड़ियों पर दबाव कम करने के लिए एक स्‍ट्रेस मैनेजमेंट योजना भी शुरू की है. बोर्ड ने मोटिवेशनल स्‍पीकर डॉ. राहील अहमद को भी शामिल किया है, जो ग्रुप स्‍टेज के बाद टीम में शामिल हुए थे. अहमद सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और भारत के खिलाफ होने वाली मनोवैज्ञानिक चुनौतियों से जूझ रहे खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत सेशन आयोजित कर रहे हैं.

पाकिस्तान ने लगातार दूसरे मैच के लिए अपनी प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करके सभी को हैरान कर दिया है, जिससे टीम के भीतर बेचैनी की अटकलें लगाई जा रही हैं. पाकिस्‍तान टीम में यह घबराहट पिछले सप्‍ताह के मैच के बाद हुई, जिसमें भारत ने 15.5 ओवर में 128 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया था. मैच खत्‍म होने के बाद भारत ने पाकिस्‍तान के प्‍लेयर्स से हाथ तक नहीं मिलाया. भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने की कोशिश की थी.

 

भारत के इस कदम से पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड नाराज हो गया था और उसने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ ये आरोप लगाते हुए शिकायत की थी कि उन्‍होंने कप्‍तानों को टॉस के समय हाथ ना मिलाने के लिए कहा था. पाकिस्‍तान ने पायक्रॉफ्ट को हटाने की भी मांग की थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया.

Rishabh Pant Update : ऋषभ पंत की वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम इंडिया में वापसी होगी या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share