भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष बनने की रेस में मिथुन मन्हास जहां सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के लिए साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज आरपी सिंह को अब बीसीसीआई नया रोल देने के लिए सब कुछ प्लान कर चुकी है. बोर्ड अब आरपी सिंह को सेन्ट्रल जोन का सेलेक्टर बनाने के लिए राजी है. इसका आधिकारिक ऐलान 28 सितंबर को बीसीसीआई की एजीएम मीटिंग में हो सकता है.
ADVERTISEMENT
आरपी सिंह को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
दरअसल, शनिवार को दिल्ली में एक मीटिंग हुई. इसमें तय हुआ कि बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष जहां दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके मिथुन मन्हास बन सकते हैं. वहीं इसके अलावा सेलेक्टर्स को लेकर भी कुछ नए नामों को फाइनल किया गया. जिसमें सेन्ट्रल जोन के लिए अभी तक सेलेक्टर का रोल निभाने वाले सुब्रतो बनर्जी की जगह उनका काम आरपी सिंह संभाल सकते हैं. जिसका ऐलान 28 सितंबर को होगा. आरपी सिंह ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैचों में 40 विकेट और 58 वनडे मैचों में 69 विकेट चटकाए. इसके अलाव टीम इंडिया के लिए 10 टी20 मैचों में उनके नाम 15 विकेट दर्ज हैं.
वहीं आरपी सिंह के अलावा भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा राष्टीय चयनकर्ताओं के पैनल में एस शरथ की जगह लेंगे. जिसके चलते ओझा अजीत अगरकर वाली चयन समिति का हिस्सा बन जाएंगे. वहीं शरथ जूनियर सेलेक्शन कमेटी में वीएस तिलक नायडू को रेप्लसे करेंगे.
कौन बनेगा बीसीसीआई अध्यक्ष ?
इन सबके अलावा बीसीसीआई का अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है और इसके लिए उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला नहीं बल्कि मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष बनाने पर सहमती बनी है. मिथुन इन दिनों जम्मू एंड कश्मीर टीम के प्रशासक हैं और वह एजीएम में भी शामिल रहेंगे. मिथुन दिल्ली की रणजी ट्रॉफी ट्रीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं और शुभमन गिल वाली गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच भी थे.
ये भी पढ़ें :-
SL vs BAN : बांग्लादेश के सामने हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका का दर्द आया बाहर, कहा - मेरी टीम ने...
एशिया कप 2025 से बाहर रहने पर यशस्वी जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा - जब मेरा टाइम आएगा तो...
ADVERTISEMENT