एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 स्टेज का मुकाबला खेला जाना है. 21 सितंबर को होने वाले मुकाबले के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया के खिलाड़ी जहां तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं टी20 टीम इंडिया से बाहर रहने वाले यशस्वी जायसवाल ने अपने सेलेक्शन को लेकर चूपी तोड़ी और बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
यशस्वी जायसवाल ने क्या कहा ?
यशस्वी जायसवाल ने मैशेबल इंडिया से बातचीत में कहा,
जब मेरा समय आएगा तो सब ठीक हो जाएगा. मैं बस खुद पर काम करते रहना चाहता हूं और कड़ी मेहनत करता रहना चाहता हूं. मुझे हमेशा से यकीन था कि मैं कुछ बड़ा करूंगा. मैं कभी नहीं रुकूंगा और बस कड़ी मेहनत करता रहूंगा.
जायसवाल ने आगे कहा,
मैं इसके बारे में नहीं सोचता और सब कुछ सेलेक्टर्स के हाथ में है. टीम कॉम्बिनेशन के अनुसार फैसले लिए जाते हैं.
यशस्वी जायसवाल एक साल से बाहर
23 साल के यशस्वी जायसवाल की बात करें तो वह भारत के लिए 24 टेस्ट मैच मैचों में 2209 रन बना चुके हैं. इसके अलावा भारत के लिए एक वनडे मैच में उनके नाम 15 रन और 23 टी20 मैचों में 723 रन दर्ज हैं. जायसवाल ने साल 2024 में भारत के लिए पिछला टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था. लेकिन इसके बाद से लेकर अभी तक उनकी टीम में वापसी नहीं हो सकी. जबकि जायसवाल की जगह टीम इंडिया में शुभमन गिल की वापसी हुई और वह एक साल बाद टी20 टीम इंडिया से खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK, Asia Cup 2025 : पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में कैसे होगी टीम इंडिया की Playing XI? इस खिलाड़ी का फिर कटेगा पत्ता!
हरभजन सिंह या सौरव गांगुली नहीं बल्कि शुभमन गिल की टीम का कोच बनेगा BCCI अध्यक्ष, जानें कौन है ये शख्स ?
ADVERTISEMENT