IND vs PAK, Asia Cup 2025 : पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI? इस खिलाड़ी का फिर कटेगा पत्ता!

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में टीम इंडिया का सामान अब पाकिस्तान से होना है और इसके लिए फिर से अर्शदीप सिंह बाहर हो सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच फिर से मुकाबला

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : बुमराह की वापसी से बाहर होगा ये धुरंधर

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 स्टेज का मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाना है. इसके लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर तैयारी कर ली है. भारतीय टीम को अब फाइनल तक जाना है तो सुपर 4 स्टेज के तीन में कम से कम दो मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. लेकिन जिस तरह की फॉर्म में टीम इंडिया के खिलाड़ी चल रहे हैं, उससे साफ है कि भारत सुपर 4 में तीनों मैच जीत सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ अब टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव कर सकती है.

बुमराह की होगी वापसी 

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही खेलते हुए नजर आए थे. बुमराह के आलवा शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या के रूप में दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया. जबकि ओमान के खिलाफ एक विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह उससे पहले के दो मैचों से बाहर थे. अब टीम इंडिया फिर से पुरानी विनिंग प्लेइंग इलेवन की तरफ जा सकती है और बुमराह की वापसी से अर्शदीप सिंह को बाहर रख सकती है. इसके अलावा ओमान के खिलाफ खेलने वाले हर्षित राणा भी बाहर रहने वाले हैं.

नंबर पांच पर ही खेलेंगे संजू सैमसन 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करें तो शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते नजर आएंगे. इसके बाद नंबर तीन पर फिर से सूर्यकुमार यादव और नंबर चार पर तिलक वर्मा खेलते नजर आएंगे. संजू सैमसन भारत के लिए नंबर पांच पर ही बैटिंग करते नजर आएंगे.

बल्लेबाजों के बाद शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलराउंड और उसके बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. अक्षर के बाद कुदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की फिर से पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में वापसी होगी, जिनको ओमान के खिलाफ मैच से बाहर रखा था.

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित Playing XI :- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती. 

ये भी पढ़ें :- 

ODI World Cup 2025 से ठीक पहले सीरीज हार के बाद हरमनप्रीत का छलका दर्द, कहा - ऑस्ट्रेलिया के सामने मेरी टीम ने...

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान ने प्रेस कांफ्रेंस की रद्द तो भड़क उठे सुनील गावस्कर, कहा - उनको सजा मिलेगी क्या...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share