IND vs PAK Final : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, सूर्यकुमार यादव की टीम से हार्दिक पंड्या बाहर, जानें Playing XI

IND vs PAK Final : एशिया कप के मंच में भारत और पाकिस्तान के बीच 41 साल में पहली बार मुकाबला हुआ और टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

uryakumar Yadav and Salman Agha

सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा

Story Highlights:

IND vs PAK Final : 41 साल में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल

IND vs PAK Final : टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से हार्दिक पंड्या बाहर

IND vs PAK Final : एशिया कप के मंच में भारत और पाकिस्तान के बीच 41 साल में पहली बार फाइनल दुबई के मैदान में होगा. इस मुकबले के लिए टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है. भारत के लिए हार्दिक पंड्या निगल के चलते नहीं खेल सके और उनकी जगह रिंकू सिंह को मौका दिया गया. 

भारत अभी नहीं तक नहीं हारी एक भी मैच

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अभी तक छह मुकाबले खेल चुकी है और उसने छह में छह मैच जीते. टीम इंडिया अभी तक एक भी मैच हारी नहीं है और फाइनल तक के सफर में पाकिस्तान को दो बार हर चुकी है. भारत को फाइनल में लेकिन एक बड़ा झटका लगा और हार्दिक पंड्या बाहर हो गए हैं, उनके जगह रिंकू सिंह को मौका मिला.

भारत का पलड़ा टी20 में भारी

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 क्रिकेट इतिहास में अभी तक कुल 15 मुकबाले खेले जा चुके हैं और नौ में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. जबकि तीन में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है.

एशिया कप में किसका पलड़ा भारी

एशिया कप के इतिहास की बात करें तो वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट मिलाकर 21 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें 12 जीत भारत ने तो छह जीत पाकिस्तान के नाम दर्ज हैं.

टीम इंडिया की Playing XI :- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान की Playing XI :- साहिबजादा फरहान, फखर जमान, साइम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

ये भी पढ़ें :- 

BCCI अधिकारी क्यों एशिया कप 2025 फाइनल देखने दुबई नहीं जाएंगे?

कौन हैं अमिता शर्मा जिन्हें BCCI ने दिया वीमेंस सेलेक्शन पैनल चेयरमैन का पद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share