एशिया कप 2025 2025 फाइनल की शुरुआत हो चुकी है. भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. साल 1984 में पहली बार टूर्नामेंट खेला गया था. ऐसे में पहली बार इस टूर्नामेंट के इतिहास के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हो रही है. भारत ने एशिया कप इतिहास में कुल 49 मैच जीते हैं. ऐसे में अर्धशतक पूरा करने से टीम सिर्फ एक मैच जीत दूर है. भारत ने अगर पाकिस्तान को फाइनल में हराया तो टीम के कुल 50 जीत हो जाएगी.
ADVERTISEMENT
BCCI अधिकारी क्यों एशिया कप 2025 फाइनल देखने दुबई नहीं जाएंगे?
दो बार पाकिस्तान को हरा चुका है भारत
भारत ने चल रहे एशिया कप में पाकिस्तान को दो बार हराया है, दोनों बार पिछले दो रविवार को आसान जीत हासिल की. पहले, भारत ने ग्रुप स्टेज में 128 रनों का छोटा स्कोर चेज किया, फिर सुपर फोर में 172 रनों का लक्ष्य हासिल किया. तीसरा मुकाबला सबसे अहम है, क्योंकि इस मैच पर बहुत कुछ दांव पर है. भारत 2025 एशिया कप में अब तक अजेय है और उसने छह मैच जीते हैं, तीन लीग स्टेज में और तीन सुपर फोर में. भारत अपना नौवां एशिया कप खिताब जीतने की कोशिश में है, जो एक रिकॉर्ड होगा.
50 मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी भारत
साथ ही, भारत एशिया कप (वनडे और टी20 मिलाकर) में 50 जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बनने की ओर है. अगर वे फाइनल में पाकिस्तान को हराते हैं, तो यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे. अभी भारत के पास 71 मैचों में 49 जीत हैं, जिसमें सुपर फोर में श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर की जीत भी शामिल है.
एशिया कप में सबसे ज्यादा जीत (वनडे और टी20 मिलाकर):
1. भारत: 71 मैचों में 49 जीत
2. श्रीलंका: 72 मैचों में 47 जीत
3. पाकिस्तान: 66 मैचों में 37 जीत
4. बांग्लादेश: 61 मैचों में 15 जीत
5. अफगानिस्तान: 22 मैचों में 8 जीत
भारत नौवीं बार एशिया कप जीतना चाहता है और 2008 के बाद से उसने कोई फाइनल नहीं हारा. भारत ने केवल तीन फाइनल हारे हैं. 1997, 2004 और 2008 में. भारत ने 1984 (त्रिकोणीय सीरीज), 1988, 1991, 1995, 2010, 2018 और 2023 में खिताब जीता. वहीं, पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप जीता है, 2000 और 2012 में. पाकिस्तान 1986, 2014 और 2022 में फाइनल हार चुका है.
बिना IPL खेले करोड़पति बनेंगे खिलाड़ी! हरभजन सिंह ने एजीएम से निकलते ही बताया BCCI
ADVERTISEMENT