Sahibzada Farhan hearing details: सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया एशिया कप 2025 में दो बार पाकिस्तान को पीट चुकी है. 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज और फिर 21 सितंबर को सुपर फोर में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई. दोनों टीमें जब भी इस टूर्नामेंट में आमने सामने हुई, एक विवाद ही खड़ा हुआ. सुपर फोर के मुकाबले में तो पाकिस्तानी प्लेयर्स ने हद ही पार का दी. पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी ठोकने के बाद ऐसा भड़काऊ सेलिब्रेशन कर दिया कि बीसीसीआई को मजबूरन आईसीसी में उनकी शिकायत तक करनी पड़ी. जिसकी सुनवाई शुक्रवार को हुई.
ADVERTISEMENT
भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को हराया, राहुल के दम पर हासिल किया 412 रन का लक्ष्य
सुनवाई में फरहान ने सजा से बचने के लिए हर तरह के बहाने दिए. दरअसल फिफ्टी लगाने के बाद फरहान ने गन सेलिब्रेशन किया. उन्होंने अपने बल्ले को बंदूक की तरह पकड़ा और फायरिंग की तरफ बल्ले को चलाने लगे. उनके इस सेलिब्रेशन को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर देखा जा रहा है. ICC एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने सुनवाई में फरहान ने दलील दी कि उनका सेलिब्रेशन राजनीतिक नहीं था.
फरहान के बहाने
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार फरहान ने सजा से बचने के लिए एमएस धोनी और विराट कोहली तक का नाम लिया. पाकिस्तानी बल्लेबाज ने सुनवाई में धोनी और कोहली का पुराना उदाहरण दिया, जब उन्होंने जश्न मनाने के लिए बंदूक एक्शन किया था. इतना ही नहीं, फरहान ने शादी तक के भी बहाने बनाए. उनका कहना है कि वह पठान हैं और उनके इलाके में बंदूक और जश्न आम बात है. शादियों में भी इसका इस्तेमाल होता है. इसलिए उनका सेलिब्रेशन राजनीतिक नहीं था.
बीसीसीआई ने पाकिस्तान के हारिस रऊफ की भी शिकायत की थी. जिनकी सुनवाई फरहान की सुनवाई खत्म होने के बाद शुरू हुई थी. रऊफ की सुनवाई के बाद अब इसपर फैसला आ सकता है. रऊफ मैच के दौरान भारतीय प्लेयर्स से बहस करते आए थे. इसके अलावा उन्होंने 6-0 और लड़ाकू विमान गिराने का भी इशारा किया था.
पाकिस्तानी कोच ने अपने खिलाड़ियों के भड़काऊ इशारों पर तोड़ी चुप्पी
ADVERTISEMENT