Asia cup 2025: भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग में नहीं की बातचीत, पड़ोसी मुल्क ने किया अलग अभ्यास

भारत जहां एशिया कप की ट्रेनिंग करता दिखा. वहीं पाकिस्तान ट्राई सीरीज फाइनल के लिए पसीने बहा रहा था. लेकिन दोनों देशों के खिलाड़ियों ने आपस में बिल्कुल भी बात नहीं की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान टीम इंडिया

Story Highlights:

भारतीय टीम एशिया कप के लिए जमकर पसीना बहा रही है

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने यहां ट्रेनिंग के दौरान एक दूसरे संग बात नहीं की

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है. भारत को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है. लेकिन इस बीच सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को होगा. ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया आईसीसी एकेडमी में जमकर ट्रेनिंग कर रही है. लेकिन सभी की नजरें भारत और पाकिस्तान मुकाबले पर ही है.

"संजू सैमसन को खिलाओ, गिल को इस खिलाड़ी की जगह लाओ", टीम इंडिया में ये बदलाव चाहते हैं रवि शास्त्री

पुलवामा हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार दोनों देशों के बीच क्रिकेट के मैदान पर टक्क होने वाली है. दोनों देशों के रिश्ते पूरी तरह खराब हो चुके हैं. लेकिन आईसीसी इवेंट के चलते दोनों को एक साथ खेलना पड़ रहा है. भारतीय टीम यूएई में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की निगरानी में ट्रेनिंग कर रही है. लेकिन इस बीच ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया. 

रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि, भारतीय टीम ने 3 घंटे से भी ज्यादा ट्रेनिंग की. इस दौरान स्पेशलिस्ट बैटर्स ने खूब पसीने बहाए. वहीं पाकिस्तान की टीम भी अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज फाइनल से पहले दूसरे नेट में अभ्यास करती दिखी. लेकिन भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने आपस में कोई बातचीत नहीं की. दोनों ही कैंप में खिलाड़ी प्रैक्टिस में व्यस्त रहे. पाकिस्तान की टीम ने मैदान के एक कोने में अपना नेट्स लगाया था. वहीं टीम ने टर्न और बाउंस वाली पिच पर अभ्यास किया. 

भारतीय खिलाड़ियों का हुआ ब्रोंको टेस्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय खिलाड़ियों ने शनिवार को ब्रोंको टेस्ट में हिस्सा लिया. इस दौरान 5 -5 खिलाड़ियों के तीन ग्रुप्स बने थे. ट्रेनर एड्रियन ली रॉक्स ने ट्रेनिंग पर नजर रखी. जबकि सितांशु कोटक ने स्कोर गिना. वहीं हेड कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों को चीयर करते दिखे.

बता दें कि ये टेस्ट इसलिए भी हुआ जिससे खिलाड़ियों की मैच फिटनेस की जांच की जा सके. क्योंकि यूएई में काफी गर्मी है और इस दौरान खिलाड़ी अगर फील्डिंग करते हैं तो वो कितने फिट रहेंगे. रविवार को आराम करने के बाद सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी दो और ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेगी और फिर टीम यूएई के खिलाफ मैच खेलेगी.

ओमान के खिलाड़ी ने टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान, 19 सितंबर वाले मुकाबले से ठीक पहले कहा- मैं सूर्य और गिल...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share