एशिया कप टीम से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- यह निराशाजनक है जब आप जानते हैं कि...

श्रेयस अय्यर ने कहा कि, एशिया कप टीम से बाहर होना दुख पहुंचाता है. लेकिन इससे आप टीम का सपोर्ट करना नहीं छुड़ते. टीम जीतती है तो सभी खुश होते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर ने एशिया कप टीम से बाहर होने पर बड़ा बयान दिया है

अय्यर ने कहा कि ये निराशाजनक है लेकिन आप टीम का सपोर्ट करना नहीं छोड़ते

भारत के सीनियर बैटर श्रेयस अय्यर ने एशिया कप टीम से बाहर होने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है. अय्यर ने एक इंटरव्यू में खुलासा कर कहा कि ये काफी निराशाजनक होता है जब आपको ये पता चलता है कि आपकी टीम में जगह नहीं बनती है. लेकिन इससे ऐसा नहीं है कि मैं अपने साथी खिलाड़ियों का सपोर्ट नहीं करूंगा. अय्यर ने अंत में यही कहा कि, गोल हमेशा टीम की सफलता होती है. 

एशिया कप 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया ने नई जर्सी से उठाया पर्दा, फैंस के लिए दिया ये स्पेशल मैसेज, VIDEO

एशिया कप टीम से बाहर हैं अय्यर

श्रेयस अय्यर को हाल ही में एशिया कप 2025 से टीम बाहर कर दिया गया. 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. आईपीएल 2025 में बल्ले से गदर मचाने के बावजूद भी अय्यर को नहीं चुना गया. अय्यर ने आईपीएल में 175 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 600 से ज्यादा रन ठोके थे. इसका नतीजा ये रहा था कि पंजाब की टीम फाइनल में पहुंची. लेकिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कहा कि, फिलहाल अय्यर की टीम में जगह नहीं बनती है. 

श्रेयस अय्यर वनडे टीम का भी हिस्सा नहीं हैं. उन्हें इसी साल फरवरी में ड्रॉप कर दिया गया था. इस फॉर्मेट के सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाजों में से एक रहने के बावजूद भी अय्यर की इस फॉर्मेट में जगह नहीं बन पाई. हालांकि कोहली के चोटिल होने के बाद गंभीर ने अय्यर पर भरोसा जताया और तब जाकर इस खिलाड़ी ने इस फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की की.

टीम जीतने से मतलब है: अय्यर

श्रेयस ने iQOO इंडिया पॉडकास्ट में कहा कि, "जब आपको पता है कि आप टीम में, खासकर प्लेइंग इलेवन में होने के लायक हैं, और फिर भी मौका नहीं मिलता, तो ये निराश करता है.'' "लेकिन साथ ही, जब कोई लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है, तो आप उसका समर्थन करते हैं. आखिरकार, लक्ष्य है कि टीम जीते. जब टीम जीतती है, तो सभी खुश रहते हैं.''

अय्यर ने आगे कहा कि, "अगर आपको मौका नहीं मिलता, तब भी आपको अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए. ऐसा नहीं कि आप सिर्फ तभी मेहनत करें जब कोई देख रहा हो. जब कोई नहीं देख रहा, तब भी आपको अपना काम जारी रखना चाहिए.'' बता दें कि, श्रेयस को अब लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ दो मल्टी-डे मैचों के लिए इंडिया 'ए' टीम का कप्तान चुना गया है.

इंडिया 'ए' स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन. जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज.

𝗔𝘀𝗶𝗮 𝗰𝘂𝗽 2025: भारतीय टीम का एशिया कप में खेल रही टीमों के खिलाफ कैसा है जीत-हार का रिकॉर्ड, इस देश के सामने है बुरा हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share