बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम में शुभमन गिल की एंट्री हुई है. उन्हें उप कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभाल रहे हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को भी टीम के भीतर चुना गया है. दोनों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी बार भारत के लिए इस फॉर्मेट में खेले थे.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले भी वो टी20 में टीम की कप्तानी कर चुके हैं. सूर्य का साल 2025 आईपीएल सीजन शानदार रहा था. सूर्य ने सभी 16 मैचों में 25 रन का आंकड़ा पार किया था. इस बैटर ने 717 रन ठोके थे और मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड जीता था. ऐसे में 34 साल का ये खिलाड़ी एशिया कप में ठीक यही फॉर्म जारी रखना चाहेगा.
Asia Cup 2025: शुभमन गिल की एक साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी की बड़ी वजह आई सामने, अजीत अगरकर बोले- पिछले कुछ महीनों से...
गिल, सैमसन और अभिषेक? कौन करेगा ओपन
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि एशिया कप 2025 में भारत के लिए कौन ओपन करेगा. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने आखिरी तीन टी20 सीरीज में ओपन किया है. लेकिन गिल के आने के बाद अब इसमें ट्विस्ट आ चुका है. गिल अगर प्लेइंग 11 में आते हैं तो ये देखना होगा कि उनका साथी कौन बनता है. सैमसन टी20 में भारत के विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद है. ऐसे में सैमसन तो अंदर रहेंगे लेकिन अभिषेक को भी बाहर रखना बेहद मुश्किल है. अभिषेक ने भारत के लिए अपने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंद पर 135 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा ये भी हो सकता है कि सैमसन और अभिषेक को प्लेइंग 11 में एंट्री मिल सकती है. लेकिन इसके बाद वर्ल्ड नंबर 2 टी20 बैटर तिलक वर्मा की जगह खतरे में आ जाएगी.
हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे. दोनों का बैट और बॉल से भारत के लिए प्रदर्शन सही रहा है. जबकि फिनिशर के रोल में रिंकू सिंह, शिवम दुबे या फिर जितेश शर्मा को चुना जा सकता है. गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह पेस अटैक को लीड करेंगे. उनके साथ अर्शदीप सिंह रहेंगे. स्पिनर्स में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव हैं.
एशिया कप 2025 के लिए भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग XI: शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
ADVERTISEMENT