ओमान के ऑलराउंडर सूफियान महमूद ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि एशिया कप 2025 में हम एक- दो टीमों को जरूर निराश करेंगे. ओमान टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहा है. टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 12 सितंबर को दुबई में खेलना है. इसके बाद 15 सितंबर को टीम यूएई से भिड़ेंगी और फिर 20 सितंबर को टीम की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियंस भारत से होगी.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव या फिर अभिषेक शर्मा नहीं बल्कि ये बैटर एशिया कप 2025 में बनाएगा सबसे ज्यादा रन, दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी
हम टीमों को निराश करने आए हैं
महमूद ने ओमान के लिए 8 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं. ऐसे में उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि, तैयारी के मामले में जब आप इस तरह के मैच खेलते हो तो आपको निडर होना होता है क्योंकि आपके पास खोने के लिए कुछ नहीं होता. अपना टैलेंट दिखाने के लिए आपको अपना डर खत्म करना होता है. उम्मीद है कि हम टीमों को चैलेंज कर पाएंगे. अगर हमने अच्छा क्रिकेट खेला तो हम दूसरी टीमों को जरूर निराश करेंगे. ये एक बड़ा बयान है लेकिन वर्तमान में जो हमारी फॉर्म है, मैं उसी को लेकर ये कह रहा हूं.
ओमान ने एशिया कप के लिए जैसे तैसे टीम बनाई है क्योंकि कई सारे खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि ओमान क्रिकेट बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर खिलाड़ियों का विवाद चल रहा है. ये विवाद पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद शुरू हुआ है. महमूद ने कहा कि वो भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
भारतीय खिलाड़ियों से मिलना चाहते हैं ओमान के कप्तान
ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने कहा कि वो एशिया कप के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस दौरान वो कई भारतीय क्रिकेटरों से मिलेंगे. इससे पहले पुरुष इमर्जिंग एशिया कप में उनकी मुलाकात अभिषेक शर्मा के साथ हुई थी. ऐसे में जतिंदर सिंह ने कहा कि वो शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव से मिलने के लिए और ज्यादा उत्साहित हैं.
जतिंदर ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के 5 मैचों में कुल 162 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी औसत 40.50 की थी. जतिंदर ने 132.78 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ साल 2021 में 73 रन की पारी उनके करियर की सबसे शानदार पारी है.
ADVERTISEMENT