संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में जारी एशिया कप (Asia Cup) के दौरान टीम इंडिया (Team India ) सुपर-4 में पाकिस्तान और उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ हारकर बाहर हो गई है. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के शतक और भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी के चलते भारत ने 101 रनों से जीत दर्ज की. इस तरह भारत की एशिया कप में हार की वजह टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर एक्सपेरिमेंट को मानते हैं. उन्होंने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में आपको प्रयोग नहीं करने चाहिए थे.
ADVERTISEMENT
दिनेश कार्तिक के चयन पर उठाया सवाल
खलीज टाइम्स से बात करते हुए दिग्गज बल्लेबाज वेंगसरकर ने कहा, "ये प्रयोग एशिया कप जैसे "बड़े टूर्नामेंट" के बजाय बाइलेटरल सीरीज में होने चाहिए थे. टीम अपने प्रयोगों के साथ आगे बढ़ रही है. उन्होंने दिनेश कार्तिक को चुना, लेकिन उन्होंने उसे मौका नहीं दिया, और फिर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में पहली बार रविचंद्रन अश्विन को शामिल कर लिया. जाहिर है, टीम प्रबंधन सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है क्योंकि वे अगले महीने होने वाले विश्व कप के लिए अपनी परफैक्ट प्लेइंग इलेवन खोजने की कोशिश कर रहे हैं."
वेंगसरकर ने आगे कहा, "एशिया कप बहुत बड़ा टूर्नामेंट है. इस तरह के टूर्नामेंट में मैच जीतना टीम के मनोबल के लिए बहुत जरूरी होता है. साथ ही, मुझे लगता है कि विनिंग कॉम्बिनेशन होना महत्वपूर्ण है. जैसा कि मैंने कहा, एशिया कप एक बहुत बड़ा आयोजन है. आप शायद बाइलेटरल सीरीज में प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन एशिया कप और विश्व कप, ये प्रमुख टूर्नामेंट हैं. इन टूर्नामेंटों में, आपको जीतना है, यह बहुत महत्वपूर्ण है."
सिर्फ 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय बाकी
बता दें कि बतौर कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में टीम इंडिया का ये पहला मल्टिनेशन टूर्नामेंट था. जिसमें भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं तमाम प्रयोग के चलते भारत अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए विनिंग प्लेइंग इलेवन का संयोजन नहीं तलाश सका है. ऐसे में अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की टीम इंडिया के पास सिर्फ 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बचे हैं. जिसमें उसे तीन ऑस्ट्रेलिया तो फिर तीन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में खेलने हैं. अब इन मैचों से भारतीय टीम मैनेजेमेंट अपनी तैयारियों को आखिरी अंजाम देना चाहेगा.