T20 वर्ल्ड कप में महज 7 सप्ताह बाकी, रोहित शर्मा बोले- टीम इंडिया में करेंगे प्रयोग

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपना अभियान शुरू करेगी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपना अभियान शुरू करेगी. इस टूर्नामेंट के जरिए रोहित शर्मा की कप्तानी का अगला दौर शुरू होगा. इसमें एशिया कप के बाद टी20 वर्ल्ड कपमें कामयाबी पर नज़रें रहेंगी. इससे पहले रोहित शर्मा ने संकेत दिया कि आने वाले समय में भी टीम में प्रयोग जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि आगे भी टीम की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकते हैं. रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टी20 टीम ने कई तरह के प्रयोग किए हैं. ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में केवल सात सप्ताह का समय बचा है और रोहित अब भी प्रयोग जारी रखने के इच्छुक हैं.

 

रोहित ने टीम के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘हमने फैसला किया था कि हम कुछ चीजों को आजमायेंगे और जब तक आप कोशिश नहीं करोगे, तब तक आप नहीं जान पाओगे कि क्या काम करता है और क्या नहीं. आपको जवाब मिलेंगे.’ 

 

रोहित बोले- प्रयोग जारी रहेंगे

भारत ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को आजमाया है जबकि केएल राहुल इस टूर्नामेंट में आगाज करने के लिये तैयार हैं. गेंदबाजी में दीपक हुड्डा को एक बार नई गेंद से गेंदबाजी कराई गई. रोहित ने कहा, ‘अगर हमें आजमाने का मौका मिलता है तो हमें संयोजनों को आजमाने की जरूरत है. हमने फिर भी चीजों को आजमाने का फैसला किया और अगर इसमें मुश्किलों का सामना किया तो कोई समस्या नहीं. हम प्रयोग करना जारी रखेंगे और हमें नये जवाब ढूंढ़ने के लिये भयभीत नहीं होना चाहिए, भले ही बल्लेबाजी संयोजन हो या गेंदबाजी.’

 

उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह की जगह जो भी गेंदबाजी के लिये उतरेगा, उसे इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी की कमी खलेगी. बुमराह और अफरीदी दोनों चोट के चलते एशिया कप से बाहर हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share