Asia Cup 2023: IND vs PAK टक्कर से पहले श्रीलंका के होटल मालिक मालामाल, कैंडी के सभी कमरे सोल्ड आउट: रिपोर्ट

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 2 सितंबर को एशिया कप में कड़ी टक्कर होने जा रही है. लेकिन इन सबके बीच कैंडी में सभी होटल के कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 2 सितंबर को होगा. ये मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिली थी. हालांकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले श्रीलंका के होटल मालिक मालामाल हो चुके हैं. कैंडी के सभी होटलों के कमरे सोल्ड आउट हो चुके हैं.

 

सोल्ड आउट हुए सभी होटल

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कैंडी के एक होटल मालिक ने एएनआई से कहा कि, जब एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान किया गया था तब से ही फैंस होटलों को लेकर लगातार पूछताछ कर रहे थे और बुकिंग भी शुरू हो गई थी. फिलहाल हम पूरी तरह सोल्ड आउट हो चुके हैं. इतने दिन बाद हमारे लिए ये शानदार मौका है क्योंकि हम पर भी कोरोना की मार पड़ी थी. हम भारतीय स्टाइल में खाना परोसने के लिए तैयार हैं.

 

एशिया कप 2023 के पहले मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली. पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से रौंद डाला. उनके कप्तान बाबर आजम ने 151 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. जिसके बाद अब वह भारत के खिलाफ अगले मुकाबले के लिए अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.

 

कोहली ने की पाकिस्तानी गेंदबाजों की तारीफ


पाकिस्तान के पास बल्लेबाजी में जहां बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद जैसे शानदार खिलाड़ी हैं. वहीं उनकी गेंदबाजी में तीन धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राऊफ और नसीम शाह शामिल हैं. इन तीनों की तिकड़ी को एशिया कप का सबसे घातक गेंदबाजी आक्रमण माना जा रहा है. जिसको लेकर विराट कोहली ने अपना प्लान बता डाला है.

 

कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि मेरे विचार से पाकिस्तान टीम का गेंदबाजी ही मजबूत पक्ष है. उनके पास इम्पैक्ट डालने वाले शानदार गेंदबाज हैं. वह सभी अपने कौशल के आधार पर मैच का रुख कभी भी पलट सकते हैं. इसलिए हमें उनका सामना करने के लिए अपना बेस्ट खेल खेलना पडेगा. तभी हम उनसे पार पा सकेंगे.

 

ये भी पढ़ें:

UP T20 League: फिर छा गए रिंकू सिंह, सुपर ओवर में 6,6,6 जड़ असंभव को किया संभव, सिक्सर किंग का बजा डंका, VIDEO

IND vs PAK : एशिया कप 2023 में विराट कोहली के खिलाफ पाकिस्तान के पास स्पेशल प्लान, शादाब खान ने ठोका दावा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share